संवाददाता, पटना
पटना जिले के स्कूलों में शनिवार (28 सितंबर) को शिक्षा चौपाल आयोजित की जायेगी. इसमें कक्षा छह से आठ तक गणित व विज्ञान विषय के बच्चे शामिल होंगे. गणित व विज्ञान पाठ्यपुस्तक आधारित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है. इसके तहत उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए 28 सितंबर को शिक्षा चौपाल आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी शामिल होंगे. इस दिन अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी-सह -शिक्षा चौपाल में विद्यार्थियों द्वारा किये गये कार्यों (मॉडल) की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. संंबंधित विषय के शिक्षक व बच्चे अपने अनुभवों को अभिभावक के साथ साझा करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि शिक्षा चौपाल के एक दिन पहले यानी 27 सितंबर तक स्कूल की सफाई करा लें. 28 सितंबर को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी विद्यालय लगाना सुनिश्चित करेंगे. सितंबर माह में गणित व विज्ञान पर आधारित बच्चों द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट को कक्षाओं में सजाना सुनिश्चित करेंगे.कार्यक्रम की रिपोर्ट 30 तक भेजनी होगी
बच्चों द्वारा तैयार आमंत्रण पत्र अभिभावकों को भेजा जायेगा. शिक्षा चौपाल में शामिल होने आये अभिभावकों का स्कूल की ओर से स्वागत किया जायेगा और उनको उचित स्थान पर बैठाया जायेगा. शिक्षा चौपाल के दौरान विद्यार्थियों को उनके अनुभव को अभिभावक के समक्ष अभिव्यक्त करने का मौका देंगे. शिक्षा चौपाल के तहत स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम की पांच सर्वश्रेष्ठ फोटो व वीडियो जिला शिक्षा कार्यालय को इमेल के माध्यम से 30 सितंबर तक भेजना सुनिश्चित करेंगे, जिसमें स्कूल का नाम, प्रखंड का नाम और कार्यक्रम में शामिल होने वाले अभिभावकों की संख्या अंकित करनी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है