Education News शिक्षा विभाग विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के बैंक खाते में अपने जरिये सीधे वेतन-पेंशन का भुगतान नहीं करेगा. इस संदर्भ में वह अपने पिछले निर्णय में बदलाव करने जा रहा है. जानकारों के मुताबिक इस मामले में विभाग ने सिद्धांतिक निर्णय ले लिया है.
पुरानी और परंपरागत व्यवस्था से होगा पैसे का भुगतान
इस तरह अब विभाग विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों के वेतन और पेंशन का भुगतान पुरानी परंपरागत व्यवस्था के तहत ही करेगा. हालांकि, इस संदर्भ में अभी आधिकारिक पत्र जारी नहीं हुआ है. सूत्रों का कहना है कि जल्दी ही इस मामले में विभाग विश्वविद्यालयों को जरूरी पत्र जारी कर देगा. जानकारों का कहना है कि शिक्षा विभाग विश्वविद्यालयों के खाते में ही पैसा डालेगा. विश्वविद्यालय अपने जरिये पुरानी व्यवस्था के तहत वेतन-पेंशन का भुगतान संबंधित कर्मचारियों के खातों में करेगा.
वेतन-पेंशन की राशि भेजे जाने की कवायद शुरू
गौरतलब हो कि सीधे विभाग के द्वारा शिक्षकों एवं कर्मचारियों के खाते में वेतन-पेंशन की राशि भेजे जाने की कवायद शुरू की गयी थी, जिसपर अब रोक लगा दी गयी है. पिछले महीने विभाग ने एक आदेश जारी किया था कि अब वेतन-पेंशन सीधे शिक्षकों-कर्मियों के खाते में भेजा जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया था.
ये भी पढ़ें…
Also Read : Land for Job: सीबीआइ की अंतिम चार्जशीट में लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत 78 नाम, छह जुलाई को होगी सुनवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है