– सोमवार को पटना विवि की हुई समीक्षा
विभाग देख रहा कि आडिट आपत्तियों का समाधान हुआ या नहीं
संवाददाता,पटना
राज्य के सभी 13 पारंपरिक विश्वविद्यालयों के ऑडिट की शिक्षा विभाग ने सोमवार से समीक्षा शुरू कर दी है. समीक्षा बैठक में देखा जा रहा है कि विश्वविद्यालयों ने ऑडिट की आपत्तियों का समाधान किया है या नहीं. विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनुशासन बनाने के लिए महालेखाकार की तरफ से आडिट किया जा रहा है. फिलहाल ऑडिट कार्य की समीक्षा के लिए उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने बाकायदा सभी विश्वविद्यालयों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
सोमवार को पहले दिन पटना विश्वविद्यालय की समीक्षा बैठक उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमार की अध्यक्षता में हुई. समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ने बताया कि ऑडिट की आपत्तियों के समाधान संबंधी अलग से रिपोर्ट सौंपेगा. जारी किये गये शेड्यूल के अनुसार 13 अगस्त को मगध विश्वविद्यालय, 14 अगस्त को बीआरए बिहार विवि , 16 अगस्त को जेपी विवि, 20 अगस्त को वीर कुंवर सिंह विवि और तिलका मांझी विवि , 21 अगस्त को बीएन मंडल विवि, 22 अगस्त को एलएनएमयू , 23 को केएसडीएस और एमएमएच अरबी-फारसी विवि, 27 अगस्त को पाटलिपुत्रा और 28 अगस्त को मुंगेर विश्वविद्यालय से जुड़ी ऑडिट आपत्तियों पर समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है