बिहार में शिक्षा विभाग शुरू करेगा नियमित फॉलोअप प्रोग्राम, ड्रॉप आउट को रोकने के लिए होगी शुरुआत
संयोजक संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसायटी डॉ विजय कुमार ने बताया कि टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड एवं श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड 2021 में सफल छात्रों के लिए प्रमाण पत्र एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
बिहार मैथमेटिकल सोसायटी आइआइटी पटना एवं बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल पटना की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर स्कूल ऑफ मैथमेटिकल फाउंडेशन के तहत 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्य शनिवार को समाप्त हो गया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि छात्र अपने लक्ष्य को निर्धारित करें एवं नियमित अभ्यास करने से सफलता प्राप्त होगी. बच्चे के ड्रॉपआउट को रोकने के लिए नियमित फॉलोअप प्रोग्राम शुरू किया जायेगा.
सरकारी विद्यालयों के शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि हो रही
दीपक कुमार सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में अधिकांश छात्र सरकारी स्कूल के हैं. इससे प्रतीत होता है कि सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में अभी वृद्धि हो रही है. आइआइटी के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा कि स्टूडेंट्स इमेल के माध्यम से या कैंपस में लाइब्रेरी एवं आइआइटी के शिक्षक से संपर्क कर लाभ ले सकते हैं.
पियर ग्रुप बनाने की आवश्यकता
भवन एवं निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि गणित की उपयोगिता के लिए पियर ग्रुप बनाने की आवश्यकता है. स्टूडेंट्स को नियमित मेहनत व अभ्यास करने की आवश्यकता है. एनओयू के कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने कहा कि गणित को प्रकृति के माध्यम से समझा जा सकता है. सभी छात्रों से शिक्षण कार्यक्रम का फीडबैक लिया गया.
छात्रों को दिया गया नगद पुरस्कार
संयोजक संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसायटी डॉ विजय कुमार ने बताया कि टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड एवं श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड 2021 में सफल छात्रों के लिए प्रमाण पत्र एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मान समारोह के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पटना सर्किल के द्वारा स्पॉन्सर किया गया है. इसमें छात्रों को नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया. जिला से आये बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयोजक एवं सदस्यों को भी सम्मानित किया गया.
मैथमेटिकल सोसायटी को सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकार पूर्वी चंपारण, पश्चिम एवं पटना के संयोजक बिहार मैथमेटिकल सोसायटी को भी सम्मानित किया गया. सम्मानित होने में डॉ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ अरुण दयाल एवं जिला के कई संयोजक को सम्मानित किया गया. डॉ मंजय कश्यप ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के समन्वयक डॉ कुमार तोमर एवं ओम प्रकाश ने भी सभी को धन्यवाद दिया.