शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया बड़ा आदेश, सभी DEO को करना होगा ये काम
Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का कितना काम हुआ है उसकी पूरी रिपोर्ट मांगी है. यह रिपोर्ट ई-रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जाएगी, और उसी के आधार पर शिक्षकों के ट्रांसफर का निर्णय लिया जाएगा। 5 फरवरी तक रिपोर्ट जमा करनी है.
Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को आदेश जारी किया है कि जिन शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है, उस पर कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट दी जाए. यह रिपोर्ट ई-रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जाएगी, और इसी रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों के ट्रांसफर के फैसले लिए जाएंगे.
1.90 लाख शिक्षकों ने किया आवेदन
शिक्षा विभाग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि अब तक 1.90 लाख शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है. रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि जिन शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई, निलंबन, निगरानी जांच, फर्जी नियुक्ति या अन्य गंभीर आरोप लगे हैं उनका ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़े: मुफ्त में चाय नहीं पिलाना पेंट्रीकार के वेंडर को पड़ा महंगा, हिमगिरी एक्सप्रेस में पैसेंजर ने फोड़ा सिर
5 फरवरी तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश
इसके अलावा अगर किसी शिक्षक के खिलाफ सरकारी राशि का बकाया है, तो उसे भी ध्यान में रखा जाएगा. विभाग ने 5 फरवरी तक सभी जिलों से संबंधित जानकारी की रिपोर्ट मांगी है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल उन शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाए जिनके खिलाफ कोई गंभीर कार्रवाई न हो.