22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति के लिए जारी हुआ नया शेड्यूल, काउंसिलिंग के बाद 26 अगस्त को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र

शिक्षा विभाग ने निर्धारित तिथि तक काउंसिलिंग कार्य पूरा कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी कर ली है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हो और साथ ही इसपर निगरानी करने का भी निर्देश दिया है.

शिक्षा विभाग ने हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए नया शेड्यूल जारी किया है. इसके तहत 32714 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. इसके तहत 20 से 23 अगस्त तक मेधा सूची में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी. वहीं इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 26 अगस्त को दिया जाएगा.

चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी

शिक्षा विभाग ने निर्धारित तिथि तक काउंसिलिंग कार्य पूरा कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी कर ली है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है की शिक्षक भर्ती प्रकिया में कोई गड़बड़ी नहीं हो इसपर भी निगरानी होनी चाहिए.

3 अगस्त को मेधा सूची का प्रकाशन

शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार आपत्तियों का निराकरण कर मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया जा सका था. अब इसका प्रकाशन 3 अगस्त को किया जाएगा. जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर सही वक्त नहीं होने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया में बाधा पड़ी थी. इसी कारण से अब इन नियोजन इकाइयों के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है.

Also Read: International Tiger Day : बिहार में बढ़ी बाघों की दहाड़, वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 50
जारी किया गया नया शेड्यूल

  • आपत्तियों का निराकरण के बाद मेधा सूची का प्रकाशन 3 अगस्त को किया जाएगा

  • नगर निगम के लिए मेधा सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान 6 अगस्त को होगा

  • 8 अगस्त को जिला स्तर पर कैंप लगाकर नगर परिषद के लिए मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी

  • 10 अगस्त को जिला स्तर पर कैंप लगा कर नगर पंचायत के लिए मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान किया जाएगा

  • जिला परिषद के लिए मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच 12 अगस्त को होगी

  • अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र की जांच के आधार पर तैयार अंतिम मेधा सूची का जिला परिषद या शहरी निकाय द्वारा अनुमोदन 16 अगस्त तक किया जाएगा

  • 18 अगस्त को नियोजन इकाई द्वारा अंतिम मेधा सूची का जिलों के एनआईसी वेबसाइट पर प्रकाशन किया जाएगा

  • नगर निगम नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से रोस्टर बिंदु के अनुसार अभ्यर्थियों के चयन के लिए 20 अगस्त को काउंसिलिंग होगी

  • जिला स्तर पर विभिन्न नगर परिषद या पंचायत नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से रोस्टर बिंदु के अनुसार अभ्यर्थियों के चयन के लिए काउंसिलिंग 22 अगस्त को होगी

  • जिला स्तर पर जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से रोस्टर बिंदु के अनुसार अभ्यर्थियों के चयन के लिए काउंसिलिंग 23 अगस्त को होगी

  • 26 अगस्त को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें