Bihar News: शिक्षा विभाग ने एक साथ 5 जिलों के DEO पर की बड़ी कार्रवाई, जानें क्या है वजह…

Bihar News: वेतन भुगतान में लापरवाही बरतने पर बांका, जमुई, पटना ,सहरसा और सीवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इससे संबंधित पत्र शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है.

By Anand Shekhar | October 16, 2024 5:19 PM

Bihar News: बिहार के 5 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) के खिलाफ शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जिन जिलों के डीईओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है, उनमें बांका, जमुई, पटना, सहरसा और सीवान शामिल हैं. विभाग ने माना है कि बार-बार निर्देश के बावजूद इन जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने जिलों में पदस्थापित कर्मचारियों को मानदेय या वेतन भुगतान में गंभीर लापरवाही बरती है. विभाग ने पीत पत्र के बदले आवश्यक पत्र जारी कर यह कार्रवाई की है. विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा से संबंधित यह आदेश शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार ने विभाग के प्रशासी निदेशक को दिया है.

इन लोगों का वेतन है लंबित

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बांका, जमुई और पटना जिले के डीईओ ने बीपीएमयू का मानदेय और आधार ऑपरेटर का मानदेय भुगतान नहीं किया गया. वहीं सहरसा जिले के डीईओ ने विद्यालय सहायक, विद्यालय परिचारी और आधार ऑपरेटर का मानदेय भुगतान नहीं किया. इसी तरह सीवान जिले में शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत आधार ऑपरेटरों का मानदेय भुगतान नहीं किया गया.

कई बार दी गई थी चेतावनी

शिक्षा विभाग की ओर से इन सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कई बार चेतावनी दी गई थी. इसके बाद भी इन लोगों ने वेतन या मानदेय भुगतान के लिए आवश्यक कार्रवाई नहीं की. स्थिति यह रही कि 15 अक्टूबर को जब शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में इसकी समीक्षा की तो पता चला कि संबंधित कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: सीवान में 4 संदिग्ध मौतों के बाद 2 पुलिसकर्मी निलंबित, जानें जहरीले पेय पर DM ने क्या कहा…

हर महीने पहले सप्ताह में वेतन भुगतान करने का है निर्देश

पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बार-बार निर्देश के बावजूद इन जिलों के कर्मचारियों के वेतन भुगतान में लापरवाही बरती गई है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी जिम्मेदार हैं. इसलिए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाती है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने हाल ही में आदेश जारी किये हैं कि जिला में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों का वेतन या मानदेय भुगतान हर माह के पहले सप्ताह में कर दिया जाये.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version