Loading election data...

निशुल्क पढ़ाई की राशि का भुगतान करेगा शिक्षा विभाग

राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों एवं महिलाओं को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की निशुल्क पढ़ाई कराने की एजव में तय राशि का भुगतान शिक्षा विभाग करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 1:14 AM

संवाददाता, पटना राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों एवं महिलाओं को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की निशुल्क पढ़ाई कराने की एजव में तय राशि का भुगतान शिक्षा विभाग करेगा. विश्वविद्यालयों से भरपाई की जाने वाली राशि का ब्योरा विश्वविद्यालयों से मांगा गया है. इस आशय का एक पत्र उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने जारी किया है. पत्र के मुताबिक विश्वविद्यालयों से पीएल एकाउंट में जमा राशि का ब्योरा भी मांगा गया है. इस बाबत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों एवं वित्त पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.दरअसल अनुसूचित जाति,जनजाति के छात्रों तथा महिलाओं को स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा में प्रत्येक स्तर पर नामांकन के समय किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिये जाने के कारण विवि को हुई आर्थिक क्षति की प्रतिपूर्ति करने के लिए विभाग ने रणनीति बनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version