बिहार में शिक्षकों का पसंदीदा स्थान पर होगा ट्रांसफर, शिक्षा मंत्री ने कहा- मानवीय संवेदना के साथ होगा विचार

बिहार विधान परिषद में एक प्राशन के जवाब में शुक्रवार को शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग में इस बात का ध्यान रखा जाएगा उन्हें उनकी पसंद की जगह पर ही पोस्टिंग मिले. इसके अलावा उन्होंने दूसरे सक्षमता परीक्षा तथा विभाग से जुड़े कुछ अन्य निर्णयों के बारे में भी बताया.

By Anand Shekhar | July 26, 2024 8:46 PM
an image

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र जारी है. जहां शुक्रवार को विधान परिषद में भाजपा के नवल किशोर यादव के एक सवाल के संदर्भ में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि दिव्यांग, महिला और शिक्षक पति-पत्नी के ट्रांसफर या पोस्टिंग के दौरान उनकी सुविधानुसार उन्हें एडजस्ट करने की कोशिश की जायेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के स्वैच्छिक स्थानांतरण से जुड़े प्रस्तावों पर मानवीय संवेदना रखते हुए विचार या पुनर्विचार कर समाधान दिया जायेगा. ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि अधिक से अधिक शिक्षकों को उनकी पसंद की जगह मिले.

अगस्त के पहले सप्ताह में दूसरी सक्षमता परीक्षा पर फैसला

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दूसरी सक्षमता परीक्षा कराने की दिशा में बातचीत चल रही है. अगस्त के पहले हफ्ते तक इस बारे में जरूरी निर्णय ले लिया जायेगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जानलेवा लू में अगर कुछ शिक्षकों की मौत हुई तो इस मामले में जांच कराकर उचित मदद की दिशा में कार्यवाही करेंगे. जहां तक अनुकंपा नियुक्ति का सवाल है, इस दिशा में हम लोग नीति बना रहे हैं. विभाग इस मामले में नये पद सृजित करने पर भी विचार कर रहा है.

दो-तीन महीने में विश्वविद्यालयों की बकाया राशि का होगा भुगतान

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य के वित्त अनुदानित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और संबद्ध डिग्री कॉलेजों की बकाया में से कुछ राशि का भुगतान दो से तीन माह में कर दिया जायेगा. इस संदर्भ में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने व्यवस्था दी कि परिषद के शिक्षक प्रतिनिधि इस मामले में सभी बिंदुओं पर विचार करने बैठेंगे. शिक्षा मंत्री और एसीएस शिक्षा भी मौजूद रहें. इसमें इन शिक्षकों के एकमुश्त भुगतान के संबंध में निर्णय लिया जाये. उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों के भुगतान के मामले में गंभीरता से उचित कदम उठायें.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि भूमि और भवनहीन स्कूलों की बिल्डिंग बनवाने में जमीन अभाव की दिक्क्त को देखते हुए विभाग बहुमंजिला इमारत बनवाने पर विचार कर रहा है.

Exit mobile version