बिहार में TET परीक्षा को लेकर आया शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का बयान, जानें क्या कहा
बिहार में शिक्षा विभाग ने फिलहाल होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित नहीं कराने का फैसला लिया है. जिसके बाद अब शिक्षा मंत्री ने इस मामले में स्पष्टीकरण दिया है.
बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के खत्म होने की खबरों को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है की बिहार में TET की परीक्षा नहीं होगी, ऐसा नहीं है. बिहार में होने वाले सातवें चरण की शिक्षक बहाली को जल्द पूरा करने के लिए सरकार द्वारा कुछ नया और अस्थायी फैसला लिया गया है.
सातवें चरण की नियुक्ति तक नहीं होगी TET परीक्षा
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया की फिलहाल बिहार में शिक्षकों के सातवें चरण की नियुक्ति तक कोई TET परीक्षा नहीं होगी. सातवें चरण की बहाली होने के बाद ही अब बिहार में फिर से TET की परीक्षा ली जाएगी. वर्तमान में शिक्षक नियुक्ति के लिए CTET या BTET दोनों में से किसी परीक्षा में उतीर्ण होने पर अभ्यर्थी पात्र हो जाते हैं और नियुक्ति हेतु आवेदन दे सकते हैं.
TET परीक्षा स्थगित करने का फैसला
शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान रिक्तियों के लिए दोनों परीक्षाओं में उतीर्ण अभ्यर्थी संतोषजनक संख्या में पहले से उपलब्ध है. इसके साथ ही सरकार की मंशा है कि छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर तत्काल अगले चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा पात्रता परीक्षा अभी आयोजित करने से अगले चरण की नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित होगी और उसमें विलंब होगा. इसी कारण से फिलहाल, राज्य सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है.
भविष्य में फिर होगा परीक्षा का आयोजन
शिक्षा मंत्री ने कहा की पहले की परीक्षाओं में भी उत्तीर्ण छात्र अगले चरण की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग कर रहे हैं. अगले चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जितनी सीटें रिक्त रहेगी, उन सीटों के आधार पर राज्य सरकार परीक्षा आयोजित करेगी. शिक्षा मंत्री ने साफ तौर पर यह भी कहा है की भविष्य में राज्य सरकार फिर से इस परीक्षा का आयोजन कराएगी.
Also Read: बिहार सरकार ने TET परीक्षा को किया खत्म, अब CTET परीक्षा से ही बन पाएंगे शिक्षक
TET आयोजित नहीं कराने का फैसला
दरअसल शिक्षा विभाग ने फिलहाल राज्य में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित नहीं कराने का फैसला लिया है. शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को भेजे अपने पत्र में तर्क दिया है कि केंद्र सरकार की तरफ से नियमित रूप से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी (CTET) करायी जा रही है. इसलिए विभाग को अभी शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) कराने की जरूरत नहीं है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.