Loading election data...

Education News: इस स्कूल में बच्चों को मिली कैबिनेट की जिम्मेदारी…

Education News रेड हाउस कैप्टन प्रशंसा कुमारी एवं वाइस कैप्टन नमन नीरज ग्रीन हाउस कैप्टन एमडी तासिफ एवं वाइस कैप्टन अदयन सिंह को बनाया गया है

By RajeshKumar Ojha | May 5, 2024 7:56 AM
ओपन माइंड बिरला स्कूल में मिली बच्चों को कैबिनेट की जिम्मेदारी | Prabhat Khabar Bihar

Education News किसी भी समाज के बेहतर भविष्य के निर्माता होते हैं बच्चे. इन्हें शिक्षा के साथ जिम्मेदारियां मिलने से आत्मविश्वास भी बढ़ता है. वह अभी से अपने काम को पूरी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से करेंगे. ये बातें शनिवार को ओपन माइंड बिरला स्कूल,दानापुर में शनिवार को अलंकरण समारोह में स्कूल के उप प्राधानाचार्य पलजिंदर पाल सिंह व शैक्षिक संचालिका पूनम पांडे, नूपुर , मोमिता सेन एवं खेल विभाग अध्यक्ष करणधीर शर्मा ने कहीं.उन्होंने कहा कि स्कूल में हर वर्ष इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जाता है.

जिसमें छात्र-छात्राओं को जिम्मेदारियां सौंपी दी जाती है. इसी कड़ी में आज हेड गर्ल व चारों सदनों के कैप्टन के नाम की घोषणा की गयी है. जिन छात्र-छात्राओं को जिम्मेदारी दी गयी है. उसमें रेड हाउस कैप्टन प्रशंसा कुमारी एवं वाइस कैप्टन नमन नीरज ग्रीन हाउस कैप्टन एमडी तासिफ एवं वाइस कैप्टन अदयन सिंह को बनाया गया है. ब्लू हादस कैप्टन स्तव्या सिंह एवं वाइस कैप्टन अभिनव आनंद बने.

यलो हाउस कैप्टन शांतनू प्रियदर्शी एवं वाइस कैप्टन श्लोक अमित, सीसीए कैप्टन शारण्यकृष्नन एवं वाइस कैप्टन इकरम हुसैन, हेड बॉय एवं हेड गर्ल अर्श एवं श्रेया आर्या को बनाया गया है. चयनित छात्र परिषद के सदस्यों को शपथ दिलायी गयी कि वह अपने कर्तव्यों का पालन सत्यनिष्ठा के साथ करेंगे. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस पर बच्चों के साथ वरीय पत्रकारों ने बातचीत की और बच्चों ने अपने सवालों को पूछा. मौके पर अन्य शिक्षका -शिक्षिका मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version