संवाददाता, पटना. छठ महापर्व का धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार से नहाय-खाय से शुरू हो रहा है. महंगाई का असर छठ व्रत पर देखने को मिल रहा है. पिछले साल की तुलना में इस बार छठव्रतियों को 20 फीसदी अधिक खर्च करना पड़ेगा. किराना दुकानदारों ने छठ महापर्व के लिए खासकर मध्य प्रदेश से गेहूं और भागलपुर, सीतामढ़ उत्तर प्रदेश (मुजफ्फरनगर , हापुड़ और सहारनपुर) से गुड़ मंगाया है. बाजार में एमपी गेहूं 40 से 48 रुपये प्रति किला बिक रहा है. जबकि भागलपुर, सीतामढ़ और उत्तर प्रदेश (मुजफ्फरनगर , हापुड़ और सहारनपुर) का गुड़ 50 रुपये से 55 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा ने बताया कि बाजार में 50 फीसदी गुड़ उत्तर प्रदेश का है. वहीं 50 फीसदी हिस्सेदारी भागलपुर और सीतामढ़ी का है, जो लगभग 50 रुपये प्रति किलो है. अरवा चावल 40 रुपये प्रति किलो, कतरनी 70 रुपये प्रति किलो, बासमती चावल 80 से 90 रुपये प्रति किलो है. वहीं चना दाल 110 रुपये प्रति किला है. सेंधा नमक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मीठापुर स्थित मां दुर्गा भंडार के राकेश कुमार ने बताया कि इस बार चना दल में तेजी है. चना दाल पिछले साल 85 रुपये प्रति किलो था. इस बार इसकी कीमत 110 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. जबकि घी में 50 रुपये प्रति किलो की तेजी आयी है. बाजार में इस समय ब्रांडेड घी 620 से 750 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. शुद्धता के साथ यहां होगा गेंहू की पिसाई : छठव्रतियों की सुविधा के मद्देनजर पीरमुहानी में गेंहू की पिसाई के लिए दुकानदारों ने विशेष व्यवस्था की है. दुकानदार राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को छठव्रत के लिए गेंहू की पिसाई दोपहर तीन बजे से शुरू होगी. इसके पहले दुकान और मशीन की साफ- सफाई काफी शुद्धता से की जायेगी. वहीं जो लोग आटा खरीदना चाहते हैं उन्हें 60 -70 रुपये प्रति किलो के भाव से उपलब्ध रहेगा. भाव एक नजर में प्रति किलो में आइटम – वर्ष 2023 @ 2024 गूेंहू – 35- 40 @ 40- 48 गुड़ – 45 @ 50 चना दाल – 85@110 सेंधा नमक – 100 @ 100 बासमती चावल – 80-90 @ 80- 90 कतरनी चावल – 70 @ 70 नारियल पानी वाला – 25- 30@ 35- 50 गरी गोला – 250 @ 300 छोहाड़ा – 400 @ 400 किशमिश – 250 @ 300 काजू – 800@ 1000 कागजी बादाम – 700 @ 800 ब्रांडेड घी – 600- 700 @ 620 – 750 सरसों तेल – 130- 160 @ 160- 190 रिफाइन तेल – 120- 140 @ 140- 165
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है