14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइ भारत पोर्टल से देश के युवाओं को जोड़ने का हो रहा प्रयास : प्रेम कुमार

Patna News : बीआइटी मेसरा पटना कैंपस में सेंट्रल जोन के 10 दिवसीय पूर्व-गणतंत्र दिवस कैंप का उद्घाटन समारोह रविवार को हुआ.

बीआइटी मेसरा में पूर्व-गणतंत्र दिवस कैंप का उद्घाटन

संवाददाता, पटना

बीआइटी मेसरा पटना कैंपस में सेंट्रल जोन के 10 दिवसीय पूर्व-गणतंत्र दिवस कैंप का उद्घाटन समारोह रविवार को हुआ. इसमें में छह राज्यों (उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार, 100 छात्र एवं 100 छात्राओं) के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, छात्र-छात्राएं शामिल हुए. उद्घाटन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने वर्चुअल मोड में किया. विशिष्ट अतिथियों में दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया, पीयू के पूर्व कुलपति प्रो रास बिहार प्रसाद सिंह, दधीचि देह दान के संस्थापक अभिजित काश्यप, मौलाना मजरूल हक विवि के कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार, बीआइटी पटना के निदेशक प्रो विष्णु प्रिये, एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक गिरधर उपाध्याय, बीआइटी में एनएसएस संयोजक प्रो श्रीधर कुमार एवं छह राज्यों के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित हुए. वर्चुअल मोड में कार्यक्रम में शामिल प्रेम कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत ने ‘माई भारत पोर्टल’ द्वारा देश के युवाओं को जोड़ने का जो प्रयास हो रहा है, उसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की अहम भूमिका है. यहां के युवाओं को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम से जोड़ा. प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह कहा कि 70 करोड़ की आबादी जिनकी उम्र 28 से 30 वर्ष है, उनकी उर्जा से समाज में परिवर्तन की असीम संभावनाएं है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रेमलता सिंह ने आभार व्यक्त किया. मौके पर प्रो राज कुमार मिश्रा, तृषा कुमार, डॉ पीसी श्रीवास्तव, प्रो मधुप कुमार का आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें