23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद 2023 : पटना के फुलवारीशरीफ की मस्जिदों में आज नमाज का सटीक समय जानिए

शुक्रवार को चांद का दीदार हो जाने के बाद आज शनिवार को ईद 2023 मनाया जा रहा है. पटना के फुलवारीशरीफ में ईद का त्योहार पूरे अकीदत के साथ मनाया जाएगा. वहीं मस्जिदों में नमाज पढ़े जाएंगे. जानिए किस मस्जिद में कब होगी नमाज..

Eid 2023: फुलवारीशरीफ. राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ स्थित बिहार झारखंड ओड़िशा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया एवं प्रसिद्ध खानकाह मुजीबिया ने ईद के चांद देखे जाने का शुक्रवार की देर शाम एलान किया है. इसके साथ ही शनिवार को बिहार समेत पूरे देश में ईद का त्योहार पूरे अकीदत के साथ मनायी जाएगी. ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को गले लग कर ईद की मुबारकबाद देते हुए ईद में घर आने का निमंत्रण भी दिया. जानिए फुलवारीशरीफ की मस्जिदों में नमाज (eid ki namaz) का समय.

चांद का दीदार हुआ

इमारत शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासिमी एवं खानकाह मुजीबिया के प्रबंधक मौलाना मिनहाजुद्दीन ने एलान करते हुए कहा कि राजधानी पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों एवं देशभर के विभिन्न हिस्सों में चांद का दीदार हुआ है. शनिवार को अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की जाएगी और ईद का त्योहार मनाया जाएगा. इससे पहले ईद का चांद देखने के लिए लोग छतों पर काफी देर से जमे रहे और जैसे ही मुकद्दस चांद आसमान में नजर आया लोगों ने ईद मुबारक, ईद मुबारक का संदेश देना शुरू किया.

सोशल मीडिया पर भी ईद मुबारक का संदेश भेजा गया

सोशल मीडिया पर भी ईद मुबारक का संदेश तेजी से एक दूसरे को भेजने लगे. वही ईद का चांद देखने के बाद ही लोग ईद के लिए जरूरी सामान की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ पड़े. बाजार में ईद की खरीदारी के लिए लोग की भीड़ इस कदर उमड़ पड़ी कि हर तरफ जाम लग गया .

फुलवारीशरीफ में ईद नमाज का समय

  • जामा मस्जिद, पटना न्यू मार्केट – 8:00

  • गांधी मैदान -7:30

  • कोतवाली-7:45

  • जामा मस्जिद दानियापुर-7:45

  • हज भवन, पटना-7:15

  • जामा मस्जिद नया टोला, फुलवारीशरीफ-7:00

  • मरियम मस्जिद, फुलवारीशरीफ-7:30

  • जामा मस्जिद ईसापुर-पहला जमात-7:30, दूसरी जमात-8:30

  • कुर्बान मस्जिद, पेट्रोल लाइन, ईसापुर,फुलवारीशरीफ-7 बजे

  • अब्बूबकर मस्जिद पेट्रोल लाइन, फेडरल कॉलोनी, फुलवारीशरीफ -6:45

  • नूरी मस्जिद, ईसापुर, फुलवारीशरीफ-6:30

  • अलबा कॉलोनी मस्जिद, फुलवारीशरीफ-7:30

  • बैतूल करीम मस्जिद, ईसानगर, फुलवारीशरीफ-7:15

  • बड़ी खानकाह, फुलवारीशरीफ-8:50

  • छोटी खानकाह, फुलवारीशरीफ- 9:00

  • बौली मस्जिद, फुलवारीशरीफ-7:30

  • नोहसा में पुरानी मस्जिद में 8:15 बजे

  • नयी मस्जिद में 7: 15 मिनट एवम 7 बजकर 45 मिनट

  • हारून नगर बड़ी मस्जिद 7:30 बजे

  • छोटी मस्जिद 7:00 बजे

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें