27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : ट्रेनों में चेन झपटने वाले गिरोह के सरगना सहित आठ गिरफ्तार

ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर यात्रियाें से सोने की चेन, माेबाइल झपटने वाले गिरोह के सरगना सहित आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने 1.20 लाख के आठ माेबाइल फोन, 23,500 रुपये, चाकू, पेचकस, ब्लेड का टुकड़ा बरामद किया है.

संवाददाता, पटना : रेल पुलिस ने पटना से फतुहा जंक्शन तक ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर यात्रियाें से सोने की चेन, माेबाइल झपटने व सामानों की चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सहित आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी को अपराध की योजना बनाते हुए पटना साहिब स्टेशन के पश्चिमी छाेर से पकड़ा गया. इन लोगाें के पास से पुलिस ने 1.20 लाख कीमत के आठ माेबाइल फोन, 23,500 रुपये, चाकू, पेचकस, ब्लेड का टुकड़ा बरामद किया है. इस गिरोह ने पटना जंक्शन से फतुहा के बीच में दो दर्जन से अधिक यात्रियों की सोने की चेन व सामान को गायब कर दिया था. गिरफ्तार बदमाशों में गिरोह का सरगना शशिभूषण पांडेय, सोनू कुमार उर्फ नेपाली, गुड्डू कुमार उर्फ साेनू, राजेश कुमार यादव, विनोद कुमार, मनाेज कुमार, चंदन कुमार और चाेरी के सामान को खरीदने वाला दीपक कुमार शामिल है. दीपक की पटना सिटी के शिकारपुर में किराना दुकान है. वह चोरी के गहने कम कीमत पर खरीद कर बेचता था. सरगना शशिभूषण नालंदा के रहुई थाने के उतरनामा गांव का रहने वाला है और प्राॅपर्टी डीलर का काम भी करता था. शशिभूषण अच्छी पोशाक पहन कर महत्वपूर्ण ट्रेनों में सवार हो जाता था और यात्रियाें का सामान गायब कर देता था, जबकि सोनू, गुड्डू, मनोज, राजेश, विनोद व चंदन भी पटना सिटी इलाके के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं. विनोद, चंदन, राजेश, सोनू व चंदन ऑटो चलाते हैं. सबों ने एरिया बांट रखा था. मनाेज का घर पटना साहिब स्टेशन के पास है जहां सामान का बंटवारा होता था. गिरोह के सभी सदस्य शशिभूषण को चोरी का सामान बेचते थे.

अधिकतर बदमाशों ने कर रखी हैं दो-दो शादियां

रेल पुलिस ने पकड़ने के बाद इन लोगों से चोरी व छिनतई करने का कारण पूछा, तो उनलोगों ने बताया कि उनकी दो पत्नियां हैं और खर्च मेंटेंन करने के लिए इस तरह का धंधा करते हैं. खास कर दूसरी पत्नी के गहने व मोबाइल फोन के शौक को पूरा करने के लिए इस धंधे को स्वीकार कर लिया.

लगातार हो रही घटनाओं के बाद बनायी गयी थी एसआइटी

पलगातार हो रही छिनतई व सामानों की चोरी की घटनाओं के बाद रेल एसपी एएस ठाकुर ने रेल डीएसपी मुख्यालय प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में एसआइटी बना दी थी. इसमें पटना जंक्शन रेल थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पटना साहिब के थानाध्यक्ष शिवाजी सिंह, गुलजारबाग रेल थाना प्रभारी रंधीर कुमार, तकनीकी सेल प्रभारी राेहित कुमार को शामिल किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें