अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए आठ करोड़ जारी

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन होने तक स्वीकृत एवं रिक्त पदों के विरुद्ध 31 मार्च 2024 तक सेवारत रहे अतिथि शिक्षकों के पारिश्रमिक या मानदेय भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने आठ करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 1:22 AM

संवाददाता,पटना उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन होने तक स्वीकृत एवं रिक्त पदों के विरुद्ध 31 मार्च 2024 तक सेवारत रहे अतिथि शिक्षकों के पारिश्रमिक या मानदेय भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने आठ करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. इनमें से शिक्षा विभाग ने सात करोड़ रुपये जारी भी कर दिये हैं. पारिश्रमिक का भुगतान जिलावार मांग पत्र के हिसाब से किया जा रहा है. जारी की गयी राशि जिलावार की गयी है. इस राशि का किसी अन्य मद में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. सर्वाधिक राशि पूर्वी चंपारण को 92 लाख, अरवल को 84 लाख से अधिक, सीवान को 67 लाख, भागलपुर को 15 लाख से अधिक , गोपालगंज को 23 लाख, जहानाबाद को 21 लाख, समस्तीपुर को 34 लाख, मधुबनी को 33 लाख, मधेपुर को 22 लाख और पटना जिले को 15 लाख रुपये से अधिक जारी किये गये हैं. इसके अलावा अन्य जिलों को उनकी मांग के अनुसार राशि दी गयी है. अतिथि शिक्षकों की भुगतान प्रक्रिया जल्दी ही जारी कर दी जायेगी. यह राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत की गयी है. उल्लेखनीय है कि अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान के संबंध में उच्च न्यायालय ने भी आदेश दिये हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार फिलहाल अब किसी भी प्लस टू स्कूल में अतिथि शिक्षक नहीं है. दरअसल बीपीएससी के जरिये विभिन्न विषयों के शिक्षक अच्छी संख्या में नियुक्त हुए हैं. इसलिए विभाग ने अब अतिथि शिक्षकों की नयी नियुक्त नहीं करने का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version