खगड़िया कात्यायनी मंदिर के विकास पर खर्च होंगे आठ करोड़

खगड़िया जिलान्तर्गत मां कात्यायनी स्थान मंदिर अब और भी भव्य और आकर्षक होगा. राज्य सरकार ने इस मंदिर के पर्यटकीय विकास हेतु आठ करोड़ से अधिक की प्रशासनिक स्वीकृति दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 12:20 AM

संवाददाता,पटना खगड़िया जिलान्तर्गत मां कात्यायनी स्थान मंदिर अब और भी भव्य और आकर्षक होगा. राज्य सरकार ने इस मंदिर के पर्यटकीय विकास हेतु आठ करोड़ से अधिक की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इस योजना के तहत मंदिर परिसर का विकास, प्रवेश द्वार, श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था, भोजनालय, शौचालय और पेयजल आदि सुविधाओं का निर्माण किया जायेगा. पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि मां कात्यायनी शक्तिपीठ के पुनर्विकास को लेकर पर्यटन विभाग ने यह निर्णय लिया है. खगड़िया का गौरव मां कात्यायनी शक्तिपीठ स्थल के पुनर्विकास को लेकर राशि आवंटित कर दी गयी है. इससे न सिर्फ मंदिर की खूबसूरती बढ़ेगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा तथा इससे सहरसा-खगड़िया क्षेत्र का विकास भी संभव हो सकेगा. पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में सभी धार्मिक पर्यटन स्थलों का क्रमवार विकास किया जा रहा है, इस कड़ी में मां कात्यायनी मंदिर के पुनर्विकास की योजना अब मूर्त रूप लेने जा रही है. संपूर्ण मंदिर परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य की रूपरेखा बनाई गई है. इस योजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम है. योजना को औपचारिक प्रक्रियाओं के उपरांत आगामी 18 माह में पूर्ण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version