पटना : मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के आठ डॉक्टरों को अस्पताल के कोविड-19 पृथक वार्ड में काम करने से मना करने और अशांति उत्पन्न करने के लिए शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ बिमल कुमार कारक ने बताया कि रेडियोलॉजी विभाग में परास्नातक के छात्र आठ डॉक्टरों को शोर मचाने और कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्दिष्ट वार्ड में काम करने से इनकार करने के लिए सस्पेंड कर दिया गया.
अधीक्षक ने कहा कि उक्त डॉक्टरों को महामारी अधिनियम के तहत ड्यूटी करने से मना करने और कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ अभद्रता करने के लिए दंडित किया गया है. इस संबंध में काॅलेज के प्रधानाध्यापक डॉ विद्यापति चौधरी से अनुमति ली गयी है. विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को डॉक्टरों को निलंबित किये जाने के निर्णय से अवगत करा दिया गया है. निलंबित डॉक्टरों ने ड्यूटी में रियायत दिये जाने की मांग की थी जिसके बाद करक ने उन्हें चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह के पास भेजा. उक्त डॉक्टरों ने सिंह और डॉ एपीएन झा के साथ अभद्र व्यवहार किया जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.