धनरूआ के सोनमई पैक्स के आठ कार्यकारिणी सदस्यों ने दिया इस्तीफा
धनरूआ प्रखंड के सोनमई प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के आठ प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने शनिवार को प्रबंधक संतोष कुमार को इस्तीफा सौंप दिया है.
मसौढ़ी. धनरूआ प्रखंड के सोनमई प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के आठ प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने शनिवार को प्रबंधक संतोष कुमार को इस्तीफा सौंप दिया है. सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि सोनमई के आठ प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों में टुन्नी देवी, ललिता देवी, टुन्नी, संजय कुमार, संदीप कुमार, सोनू कुमार, सरोज देवी व जूली कुमारी ने सामूहिक इस्तीफा सौंपा है. उन्होंने दिये आवेदन में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष कंचन कुमार के साथ काम नहीं करने की बात कही है. मालूम हो कि सोनमई में 11 प्रबंधकारिणी के सदस्य हैं और इसमें आठ सदस्यों ने इस्तीफा सौंप दिया है. वर्तमान पैक्स अध्यक्ष कंचन कुमार ने बताया कि कुछ सदस्यों द्वारा गलत ढंग से दबाव बनाया जा रहा था जो पैक्स के लिए सही नहीं था. इसलिए उनकी बात नहीं मानी गयी, जिसके बाद उन लोगों ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. बता दें कि नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. बैठक शुरू होने के पहले आठ सदस्यों ने इस्तीफा सौंपने के बाद कोरम के अभाव में बैठक नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है