आठ हाइमास्ट लाइट चालू, छठ तक 12 और लगेंगी

Patna News : पटना नगर निगम ने शहर के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों को हाइमास्ट लाइट से जगमग करने के लिए बीते सप्ताह आठ चौक-चौराहों पर हाइमास्ट लाइट लगा कर उन्हें चालू कर दिया है. साथ ही 12 और हाइमास्ट लाइट लगाने का काम चल रहा है और इनमें से छह-सात को दीपावली तक और बची पांच-छह को छठ तक चालू कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 12:43 AM

अनुपम कुमार, पटना

पटना नगर निगम ने शहर के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों को हाइमास्ट लाइट से जगमग करने के लिए बीते सप्ताह आठ चौक-चौराहों पर हाइमास्ट लाइट लगा कर उन्हें चालू कर दिया है. साथ ही 12 और हाइमास्ट लाइट लगाने का काम चल रहा है और इनमें से छह-सात को दीपावली तक और बची पांच-छह को छठ तक चालू कर दिया जायेगा. इसी प्रकार छठ तक शहर में कुल 20 नयी हाइमास्ट लाइट चालू हो जायेंगी. ये उन 30 हाइमास्ट लाइट के अलावा होंगी, जो बीते वर्ष दीपावली और छठ से पहले लगायी और चालू की गयी थीं. इस प्रकार अब राजधानी के चौक-चौराहे और सार्वजनिक स्थान 50 हाइमास्ट लाइट की रोशनी से जगमग होंगे. स्ट्रीट लाइट की मरम्मत में देरी से गलियों में अंधेरा हाइमास्ट लाइट से जहां एक ओर शहर के चौक-चौराहों को जगमग किया जा रहा है, वहीं खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत में देरी से शहर की कई गलियों में अंधेरा पसरा है. अभी शहर में करीब 85 हजार स्ट्रीट लाइट हैं. अधिकतर इइएसएल की हैं. लेकिन बल्बों की मरम्मत में देरी से कई गलियाें में 30-40 फीसदी तक स्ट्रीट लाइट खराब हैं. पुनाईचक चौराहा

साईं मंदिर, पाॅलिटेक्निक चौराहा

रामनगरी चौराहा

महावीर घाट, पटना सिटी

बांकीपुर क्लब

लेडी स्टीफेंसन हॉल के सामने

70 फुट चौराहे पर

पटन देवी कॉलोनी के पास

शहीद जगदेव पार्क, पटना सिटी

डीएवी, बीएसइबी

आरएन सिन्हा मोड़

एनआइटी मोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version