दिघवारा-शेरपुर पुल व सड़क निर्माण कार्य को ले आठ घरों को तोड़ा

शुक्रवार को मनेर के शेरपुर गांव के पास एनएच 30 के दोनों तरफ दिघवारा-शेरपुर पुल व सड़क निर्माण कार्य में बाधा बनी करीब आठ घरों को बुलडोजर से तोड़ अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 11:53 PM

प्रतिनिधि, मनेर

शुक्रवार को मनेर के शेरपुर गांव के पास एनएच 30 के दोनों तरफ दिघवारा-शेरपुर पुल व सड़क निर्माण कार्य में बाधा बनी करीब आठ घरों को बुलडोजर से तोड़ अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी पूजा कुमारी की देखरेख में घरों को तोड़ा गया. मकान को तोड़ने के दौरान घर के लोगों के बीच घंटों हड़कंप मचा रहा. शेरपुर गांव निवासी शशि कुमार सिंह, सुनील कुमार ने बताया कि मकान को तोड़ने के लिए किसी तरह की सूचना हम लोगों को नहीं दी गयी थी. तत्काल किसी सूचना व बगैर नोटिस के ही तबुलडोजर के साथ पदाधिकारी पहुंचकर हमारे घरों को तोड़ने लगे. अब घर के सभी सामान को लेकर कहां जाएं. घर के लोग खुले में रहने को विवश हैं. इस संबंध में अंचलाधिकारी पूजा कुमारी ने बताया कि इसकी सूचना एक माह पूर्व लाउडस्पीकर से घूम-घूम कर दी गयी थी. इसके अलावा लोगों को नोटिस से भी दिया गया था. अंचलाधिकारी का कहना है कि पहले भी दिघवारा शेरपुर पुल व सड़क परियोजना में बाधा बन रहे कई मकानों को तोड़ने का काम किया गया. गौरतलब है कि दिघवारा-शेरपुर पुल और सड़क निर्माण होने से हर जिले के लोग सीधे पटना तक बड़ी आसानी से कम समय में पहुंच सकेंगे. मालूम हो कि इस परियोजना में शेरपुर से जुड़कर बिहटा तक रिंग रोड भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version