22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : आठ और मरीजों ने कोरोना को हराया, राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या हुई 37

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत देने वाली खबर आयी है. राज्य में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गये हैं.

पटना : बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत देने वाली खबर आयी है. राज्य में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गये हैं. एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती आठ और मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है. इन सभी की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. इनको गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी जायेगी. इस तरह राज्य में कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या 37 हो गयी है.

ठीक होने वाले मरीजों में पांच महिलाएं हैं. इसमें सिवान की छह मरीजों में चार महिला अनिसा खातून, रजिया बेगम, सिवा खातून, रेहाना खातून, अथर अंसारी व गुड्डू सिद्दीकी शामिल हैं. साथ ही गया की डिपंल कुमारी व गोपालगंज के रोहित शर्मा ने भी कोरोना बीमारी को मात दे दी है. अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि नोडल चिकित्सका डॉ अजय कुमार सिन्हा के परामर्श के बाद इन मरीजों को घर भेजा जायेगा. इससे पहले एक्सरे व आवश्यक जांच भी करायी जायेगी. ठीक हुए मरीज को घर में ही 14 दिनों तक रहने की हिदायत रहेगी. साथ ही बार-बार हाथ धोने व सामाजिक दूरी कायम रखने को कहा जायेगा.

पति के बाद अब पत्नी भी ठीक हुई

पति की वजह से संक्रमित हुई गया की गर्भवती महिला डिंपल मजबूत इच्छाशक्ति के साथ कोरोना को परास्त करने में कामयाब हो गयी है. उनके पति अमित कुमार तीन दिन पहले ही इस बीमार से ठीक हो चुके हैं. बुधवार को डिंपल की दोबारा जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अब अस्पताल प्रशासन गुरुवार को इनको अस्पताल से छुट्टी देगा.

एनएमसीएच में 22 मरीज कोराना को मात दे गये घर

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कोराेना से ठीक हो कर घर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 22 मरीज हो जायेगी. इससे पहले 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. बीते अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल के बीच में 14 मरीजों को घर भेजा गया है. इसमें अस्पताल से एक अप्रैल को दो मरीज राहुल व फैयाज,तीन अप्रैल को निजी नर्सिंग होम की नर्स पिंकी, छह अप्रैल को पांच मरीज नर्सिंग होम के वार्ड ब्याय सूरज, सिवान के मनोज साह, राजा कुमार यादव, भोला शर्मा व मेराज हुसैन को छुट्टी दी गयी. आठ अप्रैल को नालंदा के गौतम, दस अप्रैल को लखीसराय के साजिदा बेगम व 12 अप्रैल को गया के अमित व स्मिता, सिवान के पप्पू कुमार, नालंदा के सैयाज आलम को विदाई दी गयी. गुरुवार को सिवान के छह, गया की एक व गोपालगंज के एक कोरोना को परास्त करने वाले मरीज को छुट्टी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें