-पूर्णिया जिले से चार, पटना से दो, दरभंगा और मुजफ्फरपुर से एक-एक को पकड़ा गया
-पकड़े गये अभ्यर्थी पूर्व में भी नाम बदलकर परीक्षा में शामिल हुए थे-पहले दिन मध्य विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा के दिन 76 प्रतिशत रही उपस्थितिसंवाददाता, पटना
बीपीएससी की ओर से तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति पुनर्परीक्षा शुक्रवार को एक पाली में हुई. पहले दिन मध्य विद्यालय शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा हुई. तीसरे चरण की पुनर्परीक्षा के पहले दिन आठ फर्जी अभ्यर्थियों को अलग-अलग जिलों से पकड़ा गया. सबसे अधिक पूर्णिया जिले से चार, पटना से दो, दरभंगा और मुजफ्फरपुर से एक-एक को पकड़ा गया. इन्हें आयोग के पूर्व के डेटा से वैज्ञानिक पद्धति से पकड़ा गया. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये अभ्यर्थी पूर्व में भी नाम बदलकर परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, कई ऐसे अभ्यर्थियों की जांच और की जा रही है, जो गलत तरीके से एग्जाम में शामिल हुए हैं. आयोग के सचिव मो कयाइसउद्दीन ने बताया कि आगे की परीक्षाओं में भी जांच जारी रहेगी. शुक्रवार की परीक्षा में कुल आठ को पकड़ा गया है. कुछ अन्य सस्पेक्ट की जांच की जा रही है. पहले दिन मध्य विद्यालयों में नियुक्ति के लिए परीक्षा हुई, जिसमें 76 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही.सामान्य अध्ययन के प्रश्नों ने किया परेशान
परीक्षा देकर निकलने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि मल्टी सेट कलर कोडेड प्रश्न पत्र दिये गये थे. वैसे कुछ अलग नहीं था. प्रश्न पहले से जारी पैटर्न पर ही पूछे गये थे. प्रारंभिक गणित, सामान्य जागरूकता और सामान्य विज्ञान जैसे विषय थे. प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, युग पर आधारित समस्याएं, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, राजनीति आदि जैसे विषय पर प्रश्न पूछे गये. भाग एक अभ्यर्थियों के चुनाव पर था. अपने-अपने विषयों में सभी लोगों ने प्रश्नों के पैटर्न को बेहतर व इजी बताया. भाग दो में सामान्य अध्ययन टाइप के प्रश्न थे. इन्हीं प्रश्नों से अभ्यर्थी परेशान हुए. भाषा के प्रश्न को परीक्षार्थियों ने आसान बताया. इस बार परीक्षा में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग कलर कोड इस्तेमाल किया गया था. कलर कोड के इस्तेमाल से प्रश्न के पैटर्न पर कोई खास असर नहीं पड़ा.मध्य विद्यालय में 19664 पदों के लिए हुई परीक्षा
404 परीक्षा केंद्र 27 जिलों में बनाये गये थे. इसमें 2.13 लाख परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन उपस्थिति 76 प्रतिशत रही. पटना में 26 केंद्रों पर परीक्षा हुई. मध्य विद्यालय में 19645 शिक्षकों की नियुक्ति टीआरइ-3 के माध्यम की जायेगी. अभ्यर्थियों पर नजर रखने के लिए कुल 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.आज प्राथमिक विद्यालय शिक्षक के लिए परीक्षा :
20 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय शिक्षक के लिए परीक्षा होगी. इसमें 28026 पद भरे जायेंगे. इसके लिए एकल पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए 27 जिलों के 312 केंद्रों पर परीक्षा होगी.बातचीत:
परीक्षा में सामान्य अध्ययन के प्रश्न ही परेशान करने वाले रहे. मैथ व विज्ञान के प्रश्न से कई अभ्यर्थी परेशान हुए होंगे.धीरेंद्र यादव, सीवानविषय वाले प्रश्नों का स्तर इजी था. सामान्य अध्ययन के प्रश्न थोड़े कठिन थे. भाषा के प्रश्न आसान थे.
अभय सिंह कलर कोड के इस्तेमाल से प्रश्न के पैटर्न पर कोई खास असर नहीं पड़ा. प्रश्नों का स्तर आसान था.अनुपम कुमार
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है