Coronavirus Outbreak : पटना में एक ही घर के आठ लोग कोरोना पॉजिटिव, राजधानी में संक्रमितों की संख्या 24 हुई
बिहार में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को 27 नए मरीज मिले. पटना में मरीजों की संख्या 24 हो गयी है.
पटना : बिहार में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को 27 नए मरीज मिले. सके बाद कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 170 हो चुकी है. गुरुवार को कोरोना ने राज्य के एक नए जिले कैमूर में दस्तक दी. यह एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड है. पहले सीवान में एक दिन में सबसे अधिक 19 मरीज निकले थे. पटना के खाजपुरा से आठ, कैमूर में आठ, मुंगेर में चार, रोहतास में छह तथा सीवान में एक पॉजिटिव केस पाये गये हैं. खाजपुरा में एक ही घर में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इनका संबंध कैस एजेंसी के कोराना संक्रमित कर्मी से है. इसमें कर्मी की मां, तीन बहनें, दो भतीजे व उसके दो किरायेदार शामिल हैं.
बुधवार को भी पटना से आठ मरीज मिले थे. इसके साथ ही पटना में मरीजों की संख्या 24 हो गयी है. गुरुवार को मिले नए मामलों में चार मुंगेर जिले के जमालपुर के सदर बाजार से मिले. वे पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं. छह मरीज सासाराम के हैं तो एक सिवान का. पटना के भी आठ नए मरीज मिले. इसके अलावा आठ मरीजों के साथ कोरोना ने कैमूर में एंट्री की. कैमूर बिहार का कोरोना प्रभावित 18वां जिला बन गया.कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. अब बिना मास्क पहन के घर से निकलने पर कार्रवाई की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि जो नये पॉजिटिव पाये गये हैं, उनमें मुंगेर के सदर बाजार जमालपुर में तीन महिलाएं हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष, 61 वर्ष, 68 वर्ष और एक 36 साल के पुरुष हैं.
राज्य में जिलावार कोरोना पॉजिटिवों की संख्या
जिला- पॉजिटिव केस- ठीक हुए- एक्टिव केस
सीवान- 30- 17- 13
नालंदा- 31- 03-28
मुंगेर – 31-06-25
बेगूसराय- 09-01-08
पटना – 24- 05-19
बक्सर – 08-00-08
गया- 05-05-00
गोपालगंज- 03-03- 00
नवादा – 03-01-02
सारण- 01-01-00
लखीसराय- 01-01-00
भागलपुर – 05-01-04
वैशाली – 01-00-00
भोजपुर – 01-00- 01
रोहतास – 07-00-07
पूर्वी चंपारण- 01- 00-01
बांका – 01- 00- 01
कुल – 170- 44- 124