पटना एम्स में कोरोना से दो डॉक्टरों व राजद नेता समेत आठ लोगों की मौत, छपरा के CS हुए भर्ती

फुलवारीशरीफ : पटना एम्स में कोरोना से आठ लोगों की मौत बुधवार को हो गयी. इनमें कोरोना संक्रमित समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ रेवती रमण झा और उत्तर बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जीएम शाह शामिल हैं. दोनों पटना एम्स में भर्ती थे. डॉ रेवती रमण झा भी समस्तीपुर के प्रसिद्ध सर्जन थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2020 9:18 PM

फुलवारीशरीफ : पटना एम्स में कोरोना से आठ लोगों की मौत बुधवार को हो गयी. इनमें कोरोना संक्रमित समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ रेवती रमण झा और उत्तर बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जीएम शाह शामिल हैं. दोनों पटना एम्स में भर्ती थे. डॉ रेवती रमण झा भी समस्तीपुर के प्रसिद्ध सर्जन थे.

एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि समस्तीपुर सिविल सर्जन डॉ रेवती रमण झा और रिटायर्ड डॉ जीएम शाह कोरोना पॉजिटिव थे, जिनकी मौत हो गयी है. राज्य में अब तक कोरोना से पांच डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. इससे पहले गया, भोजपुर व पीएमसीएच के एक-एक डॉक्टरों की मौत हो चुकी है.

पटना एम्स में बुधवार को कोरोना से हुई मौत में समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ रति रमण झा, अररिया के सरकारी हॉस्पिटल से रिटायर्ड डॉ जीएन शाह, दानापुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद नेता राजकिशोर प्रसाद, एम्स के शिशु रोग सर्जन के रोहतास निवासी 81 वर्षीय पिता, नालंदा सोहसराय निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, पश्चिमी चंपारण के केसरिया निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, छपरा के करीम चौक इमली मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, दानापुर सगुना मोड़ निवासी 36 वर्षीय युवक शामिल हैं.

पटना एम्स के कोरों नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एम्स में नये मरीजों में 36 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इनमें पटना के 25 व्यक्तियों के अलावा, जमुई, कटिहार, मुजफरपुर, बक्सर, नालंदा के मरीज शामिल हैं.

वहीं, उन्होंने बताया कि एम्स में 36 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एम्स से डिस्चार्ज हुए सभी लोगों को घर पर ही सात दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने की हिदायत दी गयी है. इसके अलावा छपरा के सिविल सर्जन भी कोरोना संक्रमित होकर एम्स में भर्ती हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version