हथियार के साथ कपड़ा व्यवसायी से होटल में मिलने गये आठ संदिग्ध गिरफ्तार, नक्सलियों से मिलकर किडनैपिंग की आशंका
गांधी मैदान थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर एक होटल में नाटकीय घटनाक्रम के दौरान आठ लोगों को एक कट्टा व आधा दर्जन जिंदा कारतूस समेत हिरासत में लिया गया है. इनमें कोलकाता के एक कपड़ा कारोबारी अमित कुमार के साथ ही बिहार व झारखंड के सात लोग शामिल हैं. सभी सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कपड़ा कारोबारी से पूछताछ की जा रही है. आरोपितों की कार और स्कॉर्पियो को भी पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल आरोपित नक्सली संगठन से जुड़े हैं या नहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गांधी मैदान थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर एक होटल में नाटकीय घटनाक्रम के दौरान आठ लोगों को एक कट्टा व आधा दर्जन जिंदा कारतूस समेत हिरासत में लिया गया है. इनमें कोलकाता के एक कपड़ा कारोबारी अमित कुमार के साथ ही बिहार व झारखंड के सात लोग शामिल हैं. सभी सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कपड़ा कारोबारी से पूछताछ की जा रही है. आरोपितों की कार और स्कॉर्पियो को भी पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल आरोपित नक्सली संगठन से जुड़े हैं या नहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सिटी एसपी को अनजान नंबर से आया फोन, फिर पहुंची टीम
पुलिस के मुताबिक सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी को सुबह करीब नौ बजे एक अनजान नंबर से फोन आया कि गांधी मैदान के आस-पास कुछ संदिग्ध लोग हथियार के साथ गाड़ी में घूम रहे हैं. इनके पास भारी मात्रा में हथियार हैं. आशंका जतायी गयी कि नक्सली संगठन के कुछ लोग एक कपड़ा व्यापारी की किडनैपिंग करने के लिए हथुआ ट्विन टावर स्थित होटल पल्लवी में छिपे हैं. सिटी एसपी के निर्देश पर विशेष टीम उनकी तलाश में जुट गयी. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से स्कॉर्पियो की तलाश में जुटी रही. पता चला कि एग्जीबिशन रोड स्थित होटल पल्लवी के बाहर संदिग्ध कार और स्कॉर्पियो खड़ी है. पुलिस ने करीब दो घंटे तक होटल में छापेमारी की. दोपहर करीब एक बजे होटल के कमरा नंबर 601 में पुलिस ने छापेमारी करते हुए आठ लोगों को हिरासत में लिया. पकड़े गये आरोपितों में ठाकुरी भुईया (नवादा थाना, चतरा झारखंड), अकलु मांझी (वारसलीगंज, नवादा), मुकेश प्रसाद (नवादा) और जितेंद्र कुमार (इमामगंज, दरभंगा) और प्रदीप कुमार (मनोहर बिगहा, हिसुआ, नवादा) शामिल हैं.
किडनैपिंग की प्लानिंग पर पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस नक्सली व कपड़ा व्यापारी की किडनैपिंग इन दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गये आरोपितों को कोलकाता में कपड़ा का कारोबार करने वाले अजय कुमार सिन्हा उर्फ अमित कुमार को स्कूल दिखाने और उनसे डोनेशन लेने के लिए पटना बुलाया गया था. इसके लिए अमित शुक्रवार की शाम पटना पहुंचे थे, जिन्हें एयरपोर्ट से रिसीव कर होटल पल्लवी इंटरनेशनल के कमरा नंबर 601 में ठहराया गया था. शनिवार की सुबह इनसे कुछ लोग मिलने पहुंचे थे. जो कारोबारी को लग्जरी गाड़ी में बैठाकर पटना से मुंगेर के धरहरा में स्कूल दिखाने ले जाते. संभावना जतायी जा रही है कि स्कूल दिखाने के क्रम में ही कपड़ा कारोबारी को पिस्टल का डर दिखा कर किडनैप कर लिया जाता.
Also Read: बिहार के इन 28 नेशनल हाइवे के काम में फंसा है पेंच, अब पटना हाइकोर्ट ने 22 जिलों के डीएम को दिया निर्देश और मांगी जानकारी
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
सभी आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपित नक्सली संगठन से जुड़े हैं या नहीं, फिलहाल पूछताछ जारी है. कपड़ा व्यापारी को पटना क्यों बुलाया गया था, इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी. वहीं, बरामद स्कॉर्पियो भी भाड़े पर लायी गयी थी.
रणजीत वत्स, गांधी मैदान थाना प्रभारी
Posted By: Thakur Shaktilochan