एक दिन सबसे अधिक 146 पॉजिटिव, कोरोना मरीजों संख्या हुई 1179

राज्य में शनिवार को 146 और कोरोना पॉजिटिव मिले. यह अब तक एक दिन में सबसे अधिक मरीज हैं. इससे पहले 12 मई को 130 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. पटना के सात नये कोरोना मरीज शामिल हैं, जिनमें बीएमपी-14 के पांच जवानों के अलावा बख्तियारपुर की 14 महीने की बच्ची व नौबतपुर का 20 वर्षीय युवक शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2020 7:01 AM

पटना : राज्य में शनिवार को 146 और कोरोना पॉजिटिव मिले. यह अब तक एक दिन में सबसे अधिक मरीज हैं. इससे पहले 12 मई को 130 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. पटना के सात नये कोरोना मरीज शामिल हैं, जिनमें बीएमपी-14 के पांच जवानों के अलावा बख्तियारपुर की 14 महीने की बच्ची व नौबतपुर का 20 वर्षीय युवक शामिल है. इसके साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 1179 और पटना में 107 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 146 नये मरीजों में सबसे अधिक मधुबनी के 20 मरीज शामिल हैं.

इसके अलावा बांका में 18, पूर्णिया में 17, नवादा, जमुई व शेखपुरा में नौ-नौ, गोपालगंज में आठ, बेगूसराय में सात, भोजपुर में छह, कटिहार व भागलपुर में पांच-पांच, औरंगाबाद व समस्तीपुर में चार-चार, वैशाली व मुंगेर में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर, सीवान व खगड़िया दो-दो और नालंदा, कैमूर, लखीसराय, शिवहर, पूर्वी चंपारण व जहानाबाद में एक-एक मजदूर मिले हैं. उन्होंने बताया कि 146 नये मरीजों में दो बच्चियों समेत सिर्फ 11 महिलाएं हैं और शेष 135 पुरुष हैं.बीएमपी-14 के पांच और जवान संक्रमितराज्य में कोरोना से संक्रमित पुलिस के जवानों की भी संख्या बढ़ती जा रही है.

पटना में जो छह नये पॉजिटिव मिले हैं, उनमें बीएमपी-14 के पांच जवान शामिल हैं. इसके साथ ही अब तक बीएमपी-14 के 27 जवान संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, बीएमपी के बाद नवादा पुलिस लाइन में भी कोरोना पहुंच गया है. वहां जो नौ नये पॉजिटिव में मिले हैं, उनमें चार पुलिस लाइन के जवान हैं. इनमें एक महिला है. इसके पहले भभुआ पुलिस लाइन में भी पांच जवान संक्रमित पाये गये थे, जो अब स्वस्थ्य हो चुके हैं.

कितने नये केस

  • मधुबनी-20

  • बांका-18

  • पूर्णिया-17

  • नवादा-09

  • शेखपुरा-09

  • जमुई-09

  • गोपालगंज-08

  • बेगूसराय-07

  • पटना-07

  • भोजपुर-06

  • कटिहार-05

  • भागलपुर-05

  • औरंगाबाद-04

  • समस्तीपुर-04

  • मुंगेर-03

  • वैशाली-03

  • मुजफ्फरपुर-02

  • खगड़िया-02

  • सीवान-02

  • नालंदा-01

  • कैमूर-01

  • लखीसराय-01

  • शिवहर-01

  • पूर्वी चंपारण-01

  • जहानाबाद-01

Next Article

Exit mobile version