एक दिन में सबसे अधिक मिले 211 कोरोना पॉजिटिव, 1987 तक पहुंची संख्या
राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1987 तक पहुंच गयी है. गुरुवार को 211 नये पॉजिटिव मिले, जो एक दिन में सबसे अधिक संख्या है. इनमें सबसे अधिक जहानाबाद के 50 संक्रमित हैं.इसके अलावा समस्तीपुर में 25, कटिहार में 19, रोहतास में 18, गोपालगंज में 17, शेखपुरा में 13, बक्सर व पूर्वी चंपारण में 11-11, लखीसराय में नौ, बेगूसराय में आठ,गया व पूर्णिया में सात-सात, वैशाली में चार, मुंगेर में तीन, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण व सुपौल में दो-दो और खगड़िया, पटना के पालीगंज व बांका में एक-एक नये मरीज मिले हैं.
पटना : राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1987 तक पहुंच गयी है. गुरुवार को 211 नये पॉजिटिव मिले, जो एक दिन में सबसे अधिक संख्या है. इनमें सबसे अधिक जहानाबाद के 50 संक्रमित हैं.इसके अलावा समस्तीपुर में 25, कटिहार में 19, रोहतास में 18, गोपालगंज में 17, शेखपुरा में 13, बक्सर व पूर्वी चंपारण में 11-11, लखीसराय में नौ, बेगूसराय में आठ,गया व पूर्णिया में सात-सात, वैशाली में चार, मुंगेर में तीन, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण व सुपौल में दो-दो और खगड़िया, पटना के पालीगंज व बांका में एक-एक नये मरीज मिले हैं.
वहीं, 593 कोरोना मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 10 की मौत हो चुकी है.पहले 40 दिनों में सिर्फ 423 कोरोना मरीज, अब 21 दिनों में ही मिले 1564 संक्रमितराज्य में प्रवासी मजदूरों के लौटने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इस रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक से 21 मई तक यानी 21 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1564 बढ़ी है. राज्य में 22 मार्च को पहली बार कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद से 30 अप्रैल तक यानी पहले 40 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या 423 थी. वहीं, 31 मार्च को राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या सिर्फ 22 थी.कोरोना मरीजों में 50% से अधिक प्रवासीराज्य में कोरोना मरीजों में 50% से अधिक दूसरे राज्यों से लौटने वाले प्रवासी हैं. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया है कि प्रदेश में अब तक 999 प्रवासी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैंं, जिनमें सबसे अधिक संख्या नयी दिल्ली से आये प्रवासियों की है. वहां से लौटे 296 पाॅजिटिव पाये गये हैं, जबकि महाराष्ट्र के 253 और गुजरात से आये 180 प्रवासी संक्रमित मिले हैं.
कोरोना के नये केस
-
जहानाबाद-50
-
समस्तीपुर-25
-
कटिहार-19
-
रोहतास-18
-
गोपालगंज-17
-
शेखपुरा-13
-
पूर्वी चंपारण-11
-
बक्सर-11
-
लखीसराय-09
-
बेगूसराय-08
-
गया-07
-
पूर्णिया-07
-
वैशाली-04
-
मुंगेर-03
-
मधुबनी-02
-
पश्चिमी चंपारण-02
-
सुपौल-02
-
खगड़िया-01
-
पटना-01
-
बांका-01