Loading election data...

ओलिंपक दिवस : एकलव्य और हॉकी पटना ने दर्ज की जीत

ओलिंपिक दिवस के मौके पर बीआरसी दानापुर स्थित डगूं-डूंग स्टेडियम में रविवार को हॉकी बिहार के तत्वावधान में सब जूनियर 5ए साइड महिला और पुरुष हॉकी मैच का आयोजन किया गया. पहला मैच एक्लव्य सेंटर, पटना और हॉकी पटना के बीच खेला गया. महिला वर्ग में एक्लव्य सेंटर ने हॉकी पटना को 2-0 से पराजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 1:29 AM
an image

पटना. ओलिंपिक दिवस के मौके पर बीआरसी दानापुर स्थित डगूं-डूंग स्टेडियम में रविवार को हॉकी बिहार के तत्वावधान में सब जूनियर 5ए साइड महिला और पुरुष हॉकी मैच का आयोजन किया गया. पहला मैच एक्लव्य सेंटर, पटना और हॉकी पटना के बीच खेला गया. महिला वर्ग में एक्लव्य सेंटर ने हॉकी पटना को 2-0 से पराजित किया. एक्लव्य सेंटर की ओर से सिद्धी कुमारी और खुशी कुमारी ने एक-एक गोल किया. पुरुष वर्ग का मैच हॉकी, पटना और पटेल अकादमी के बीच खेला गया. हॉकी पटना ने पटेल अकादमी को 4-2 से पराजित किया. हॉकी पटना की ओर से आशीष रंजन ने दो गोल दागे. नवीन कुमार और राजीव कुमार ने एक-एक गोल किया. पटेल अकादमी की ओर से निखिल नवीन और सुमन कुमार ने एक-एक गोल किया. सभी खिलाडियों ने पेरिस ओलिंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी के स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर मनोज कुमार, मुनिंद्र, अचल कुमार, विकाश कुमार, रवि कुमार, मीनी कुमारी, अपराजिता कुमारी, श्रेया कुमारी, तुलसी कुमारी, तमन्ना राज मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version