लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बड़े भाई को मार डाला

patna news: पटना सिटी. पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पिटाई से गंभीर तौर पर जख्मी हुए युवक को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:07 AM

पटना सिटी

. पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पिटाई से गंभीर तौर पर जख्मी हुए युवक को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला हमाल शीश महल मुहल्ला में शनिवार की शाम को घटी है. मृतक के भाई बबलू सहनी ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे बड़े भाई 40 वर्षीय डोमन सहनी से छोटा भाई तिलक सहनी झगड़ा करने लगा.

महिलाओं के बीच आरंभ हुए दोनों भाइयों में इस कदर बढ़ा कि झगड़े के दौरान गाली गलौज करते हुए तिलक सहनी लाठी-डंडे और छड़ से मारना शुरू कर दिया.

मारपीट की घटना में बड़ा भाई डोमन सहनी खून से लथपथ हो गया. परिवार व आसपास के लोगों ने बीच बचाव करते हुए जख्मी का बेटा चंद्रदीप सहनी उसे एनएमसीएच ले गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि दोनों भाई मजदूरी करते हैं.

पुलिस पहुंची जांच को हो रही तफ्तीश, आरोपी फरार

घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि भाइयों के बीच हुए झगड़े की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस छानबीन कर रही है. आरोपित भाई फरार है.

मौके पर जांच के लिए एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है. खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि परिजनों के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा है. इसकी जांच हो रही है. परिजनों ने बताया कि दोनों भाई अलग बगल में मकान बना कर रहते थे. परिजनों की मानें तो दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version