नौबतपुर में चोरी का विरोध करने पर बुजुर्ग की गोली मार कर दी हत्या

Patna News : पिपलावा थाने के शहर रामपुर गांव में मंगलवार की रात अपराधियों ने चोरी के दौरान विरोध करने पर बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 12:28 AM

प्रतिनिधि, नौबतपुर

पिपलावा थाने के शहर रामपुर गांव में मंगलवार की रात अपराधियों ने चोरी के दौरान विरोध करने पर बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान पिपलावा के शहर रामपुर गांव निवासी 60 वर्षीय चंद्रशेखर शर्मा के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद बुधवार की सुबह में स्थानीय पुलिस की टीम, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. बताया जा रहा है कि मृतक चंद्रशेखर शर्मा मंगलवार की रात घर में अकेले सो रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग घर में घुसे, जिससे उनकी नींद खुल गयी. हाथापाई के बीच उन्होंने एक चोर को पकड़ लिया. इसी बीच बाकी चोरों ने उनके ऊपर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इधर सुबह में जब आसपास के लोग उनके घर पहुंचे तो देखा कि घर के मुख्य गेट के पास चारों तरफ खून पड़ा है. वहीं उनका शव घर के मुख्य गेट के पास पड़ा था. गांव के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चंद्रशेखर शर्मा की पत्नी की कुछ साल पहले ही मौत हो गयी है और इनका कोई बच्चा नहीं था. इनके भाई और उनका पूरा परिवार पटना में रहता था. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पटना पश्चिम सिटी एसपी सरथ आरएस भी तफ्तीश करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि छानबीन में कुछ लोगों पर संदेह है. कुछ टेक्निकल एविडेंस मिले हैं. 24 से 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. फिलहाल एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच कर रही है, हालांकि घटना में कितने की चोरी हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिजनों की ओर से लिखित शिकायत के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version