संवाददाता,पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में पिछले साल दिसंबर में स्टूडेंट इलेक्शन का आयोजन किया गया था. इसमें आठ पदों पर छात्राओं ने वोट कर अपनी पसंद के उम्मीदवारों का चयन किया. पिछले महीने की नव निर्वाचित छात्राओं को शपथ लेना था, लेकिन अब ये छात्राएं फरवरी में शपथ लेंगी. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि दिसंबर में सीनियर छात्राएं टीचर्स ट्रेनिंग के लिए विभिन्न स्कूलों में प्रशिक्षित हो रही थीं. अभी इस महीने जूनियर छात्राएं इसका हिस्सा बनी हुई हैं. ऐसे में दोनों वर्षों की छात्राओं की उपस्थिति में ही इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाना है. सभी छात्राएं फरवरी में एक साथ कॉलेज में अपनी कक्षाएं करेंगी और इसी वक्त शपथ ग्रहण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है