चुनावी जंग में बिहार में 12.5 फीसदी महिलाओं ने बनायी जगह

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आ गया है. बिहार के कुल 40 लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर महिला उम्मीदवारों को जीत मिली है.एनडीए गठबंधन के घटक दलों में से लोजपा(रा) की वीणा देवी और शांभवी, तो जदयू की लवली आनंद और विजयलक्ष्मी को जीत मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 1:26 AM

संवाददाता,पटना लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आ गया है. बिहार के कुल 40 लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर महिला उम्मीदवारों को जीत मिली है.एनडीए गठबंधन के घटक दलों में से लोजपा(रा) की वीणा देवी और शांभवी, तो जदयू की लवली आनंद और विजयलक्ष्मी को जीत मिली है.वहीं इंडी गठबंधन की ओर से राजद की मीसा भारती विजय रही हैं.यदि राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों की बात करें, तो 12.5 फीसदी महिलाओं को जीत मिली है, जबकि लोकसभा चुनाव 2019 में तीन सीटों पर महिला उम्मीदवार जीती थीं. इनमें वैशाली से वीणा देवी, शिवहर से रमादेवी और सीवान से कविता देवी चुनाव जीता था. चुनाव में महिला शक्ति की बातें तो खूब होती हैं, लेकिन टिकट देने मामले में राजनीतिक पार्टियां कंजूसी कर देती हैं.पिछले दो लोकसभा चुनावों के आंकड़े देखें, तो दोनों गठबंधनों को जोड़कर भी महिला उम्मीदवारों की संख्या एक दर्जन के आंकड़े को नहीं छू पाती.लोकसभा चुनाव 2024 में दोनों राजनीतिक गठबंधन की ओर से 10 महिला उम्मीदवारों टिकट दिया गया था. इसमें राजद के टिकट पर पूर्णिया से बीमा भारती, शिवहर से रितु जायवाल, सारण से रोहणी आचार्य, पाटलिपुत्रा से मीसा भारती, मुंगेर से अनीता देवी और जमुई से अर्चना रविदास ने चुनाव लड़ा. वहीं, जदयू से शिवहर से लवली आनंद और सीवान से विजयलक्ष्मी मैदान में थीं. लोजपा(रा) की टिकट पर वैशाली से वीणा देवी और समस्तीपुर से शांभवी ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.यदि बात वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव की करें तो बिहार के प्रमुख दलों ने 11 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version