21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपौली में चुनाव प्रचार खत्म, मतदान कल

रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का काम सोमवार की शाम थम गया. इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान बुधवार को सुबह सात बजे से कराया जायेगा.

संवाददाता,पटना रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का काम सोमवार की शाम थम गया. इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान बुधवार को सुबह सात बजे से कराया जायेगा. इस उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. राजद की प्रत्याशी बीमा भारती के त्यागपत्र के बाद रूपौली में उपचुनाव कराया जा रहा है. रूपौली विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन लाख 13 हजार 664 मतदाता हैं. इनमें एक लाख 61 हजार 712 पुरुष मतदाता, जबकि एक लाख 51 हजार 936 महिला मतदाता हैं. रूपौली विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ 16 थर्ड जेंडर वोटर हैं. इस क्षेत्र के पहली बार वोट करनेवाले मतदाताओं की संख्या 3951 है, जबकि 100 वर्ष और उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 59 है. मतदान को लेकर इस क्षेत्र में कुल 321 बूथों की स्थापना की गयी है. इसमें शहरी क्षेत्र में 30 बूथ, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 291 बूथ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें