संवाददाता,पटना राज्य के आठ लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार को शाम छह बजे थम जायेगा. छठे चरण के तहत वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में मतदान 25 मई (शनिवार) को होगा. छठे चरण के आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुल 86 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण को लेकर दोनों गठबंधन के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. छठे चरण की आठ सीटों में एनडीए में वाल्मीकीनगर, शिवहर, गोपालगंज और सीवान समेत चार पर जदयू के उम्मीदवार हैं. वहीं, बाकी की चार सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. महागठबंधन में वाल्मीकीनगर, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज और सीवान समेत पांच सीटों पर राजद और पश्चिम चंपारण तथा महाराजगंज समेत दो सीटों पर कांग्रेस तथा एक सीट पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में वीआइपी के उम्मीदवार हैं. ये हैं प्रमुख उम्मीदवार छठे चरण में शनिवार 25 मई को जिन आठ सीटों पर जिन उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होना है,उनमें वाल्मीकीनगर से जदयू के माैजूदा सांसद सुनील कुमार, शिवहर से जदयू की लवली आनंद, वैशाली से मौजूदा सांसद वीणा देवी और राजद के मुन्ना शुक्ला, सीवान से राजद के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी एवं पूर्व सांसद मो शाहबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब प्रमुख उम्मीदवार हैं. वैशाली लोकसभा क्षेत्र में हैं सर्वाधिक 15 प्रत्याशी छठे चरण की आठ संसदीय सीटों में सर्वाधिक 15 प्रत्याशी वैशाली लोकसभा क्षेत्र में हैं. सबसे कम पांच प्रत्याशी महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में 10, पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में आठ , पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में 12, शिवहर लोकसभा क्षेत्र में 12, गोपालगंज (सु ) लोकसभा में 11 और सीवान लोकसभा में 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. छठे चरण में मतदाताओं के आंकड़े सीट पुरुष मतदाता महिला मतदाता थर्ड जेंडर कुल मतदाता वाल्मिकीनगर — 967266— 859943— 72 — 1827281 पश्चिम चंपारण– 936045— 819969– 64– 1756078 पूर्वी चंपारण– 940101— 850639– 21– 1790761 शिवहर– 967869– 864813– 63– 1832745 वैशाली — 986919– 882190– 69– 1869178 गोपालगंज (सु)– 1029276– 995317– 80– 2024673 सीवान– 987808– 908649– 55– 1896512 महाराजगंज– 1008509– 926424– 0 4– 1934937 ——————————————————- कुल- 7823793- 7107944- 428- 1,49,32,165
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है