निर्वाचन आयोग ने 26 जून को बुलायी बिहार के मान्यता प्राप्त दलों की बैठक, सुझाव लेने के साथ दी जायेगी नियमों में बदलाव की जानकारी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है, वहीं निर्वाचन आयोग भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. बताया जाता है कि बिहार निर्वाचन आयोग ने सूबे के मान्यता प्राप्त दलों की एक बैठक बुलायी है.

By Kaushal Kishor | June 23, 2020 9:16 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है, वहीं निर्वाचन आयोग भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. बताया जाता है कि बिहार निर्वाचन आयोग ने सूबे के मान्यता प्राप्त दलों की एक बैठक बुलायी है.

Also Read: राजद में टूट का असर, जेडीयू बनी विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी, छिन सकता है राबड़ी देवी से नेता विरोधी दल का पद

बिहार निर्वाचन आयोग के उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी बीके सिंह के मुताबिक बिहार के सभी मान्यता प्राप्त दलों, जिन्हें निर्वाचन आयोग की ओर से सिंबल मिले हैं, को सुझाव के लिए बुलाया है. बैठक में मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. निर्वाचन आयोग ने 26 जून को तीन बजे का समय निर्धारित किया है.

Also Read: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रिटायर्ड डीएसपी ने की खुदकुशी, मौके से सुसाइड नोट और पिस्टल बरामद

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों से सुझाव लिये जायेंगे. साथ ही कोरोना संकट काल में सोशल डिस्टेन्सिंग को लेकर किये गये नियमों में बदलाव की जानकारी भी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों को बताये जायेंगे.

Also Read: Floods in Bihar: नेपाल के संबंधित अफसरों के साथ समन्वय कर सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करें : CM नीतीश

इसके अलावा निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव कराये जाने को लेकर बैठक में शामिल राजनीतिक दलों से सुझाव लेगा. बताया जाता है कि बैठक में राजनीतिक दलों से चुनाव की डिजिटल तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जायेगी. मालूम हो कि कोरोना संकट के कारण बिहार विधानसभा चुनाव में सोशल डिस्टेन्सिंग को लेकर ज्यादा बूथों की तैयारी निर्वाचन आयोग द्वारा की गयी है.

Also Read: Coronavirus in Bihar: 81 नये मामले, कुल संक्रमित 7974 हुए, समस्तीपुर-सिवान में मौत से आंकड़ा पहुंचा 54, सूबे में 75% से ज्यादा हुए ठीक

Next Article

Exit mobile version