बिहार में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. राज्य में 11 चरणों में चुनाव कराया जाएगा. वहीं बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सबसे अंतिम चरणों में वोटिंग होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी जानकारी दी है. बिहार में पंचायत चुनाव कोरोना की वजह से लगातार टल रहा था.
निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पहले चरण का मतदान 24 सिंतबर को 10 जिलों में कराया जाएगा. वहीं दूसरे चरण का चुनाव 8 अक्टूबर और तीसरे चरण का मतदान 10 अक्टूबर को होगा. अधिसूचना जारी होते ही बिहार में आचार सहिंता लागू हो गई है.
पंचायत चुनाव के पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंड में चुनाव होंगे. इन जिलों में रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, मुंगेर, जमुई, बांका जिले के अलग अलग प्रखंडों में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव होंगे, तीसरे चरण में 35 जिलों 50 प्रखंडों में चुनाव कराना निर्धारित किया गया है.
वहीं चौथे चरण में 36 जिला के 53 प्रखंडों में चुनाव होंगे, पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में चुनाव आयोजित कराए जाएंगे. छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में होगा पंचायत चुनाव, सातवें चरण में 37 जिले में 63 प्रखंडों में चुनाव और आठवें चरण में 36 जिला के 55 प्रखंडों में चुनाव कराना निर्धारित किया गया है. नौवें चरण में 33 जिला के 53 प्रखंड शामिल हैं, 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंड और आखिरी और 11वें चरण में 20 जिला के 38 प्रखंडों में पंचायत चुनाव कराना निर्धारित किया गया है.
Also Read: लालू और पासवान की विरासत पाने के लिए जंग लड़ रहे हैं बिहार के ये तीन ‘युवराज’
चरण – जिलों की संख्या- प्रखंडों की संख्या- मतदान की तिथि
पहला चरण- 10 – 12- 24 सितंबर
दूसरा चरण- 34- 48- 29 सितंबर
तीसरा चरण- 35- 50- 08 अक्तूबर
चौथा चरण- 36- 53- 20 अक्तूबर
पांचवां चरण- 38- 58- 24 अक्तूबर
छठा चरण – 37- 57 – तीन नवंबर
सातवां चरण – 37- 63- 15 नवंबर
आठवां चरण- 36- 55- 24 नवंबर
नौवां चरण – 35- 53 – 29 नवंबर
10 वां चरण- 34- 53- आठ दिसंबर
11 वां चरण – 20- 38- 12 दिसंबर
Posted By : Avinish Kumar Mishra