11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव की 20 एजेंसियां और आयोग के तीन ऑब्जर्वर कर रहे हैं निगरानी

लोकसभा चुनाव की 20 एजेंसियां और आयोग के तीन ऑब्जर्वर कर रहे हैं निगरानी

24 घंटे हो रही निगरानी शशिभूषण कुंअर,पटना लोकसभा चुनाव को पूरी तरह से फ्री और फेयर बनाने को लेकर विभिन्न एजेंसियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किये गये तीन ऑब्जर्वरों द्वारा 24 घंटे निगरानी की जा रही है. चुनाव को प्रभावित करनेवाली हर उस गतिविधि पर आयोग की पैनी नजर है. हर तरह के अवैध काम चाहे वह हवाई मार्ग के से किया जा रहा हो, रेल से, अंतरराष्ट्रीय सीमा हो या राज्य की सीमा, सभी जगह पर पहरा बैठाया गया है. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर लोकसभा क्षेत्र में तीन ऑब्जर्वर जिसमें सामान्य पर्यवेक्षक, निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक और पुलिस पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है. आयोग को बिहार की 40 लोकसभा क्षेत्रों में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट भी प्रतिदिन उपलब्ध करायी जा रही है. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन और मुफ्त उपहार को लेकर राज्य की 20 एजेंसियों के बीच भी समन्वय स्थापित कर काम किया जा रहा है. जिन एजेंसियों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है उसमें राज्य की पुलिस, मद्य निषेध विभाग, सेंट्रल जीएसटी एंड कस्टम, स्टेट जीएसटी, डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यु इंटेलिजेंस, सीआइएसएफ, इनकमटैक्स विभाग, इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन, राज्य परिवहन विभाग, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, स्टेट सिविल एविएशन विभाग, पोस्टल विभाग, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, एसएलबीसी, नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो, एसएसबी, स्पेशल इनफोर्समेंट ब्यूरो, रेलवे एवं आरपीएफ और वन एवं पर्यावरण विभाग शामिल हैं. इन एजेंसियों द्वारा धनबल पर सख्त कार्रवाई करेंगी. साथ ही किसी प्रकार के शराब, नगद, दवा और उपहार पर भी कार्रवाई करेगी. अगर वॉलेट के माध्यम से अवैध ऑनलाइन कैश ट्रांसफर पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. चेकपोस्टों का बिछाया गया जाल लोकसभा चुनाव के दौरान सशक्त निगरानी को लेकर चेकपोस्टों का जाल बिछाया गया है. साथ ही चुनाव जब्ती मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है. किसी भी प्रकार की जब्ती को लेकर रियल टाइम अपडेट किया जा रहा है. राज्यभर में 279 अंतरराज्यीय चेकपोस्टों काम कर रहे हैं जबिक नेपाल के साथ बिहार की 726 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी की 194 चेकपोस्ट बोर्डर पर निगरानी कर रहे हैं. बिहार की 19 जिलों का तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तरप्रदेश के साथ सीमा लगती है. ऐसे में तीनों राज्यों पर चुनाव के दौरान 279 चेकपोस्ट स्थापित किया गया है. इसमें पुलिस इंटर स्टेट चेकपोस्ट (नेपाल सहित) 112 हैं जबकि राज्य मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा 79 चेकपोस्ट स्थापित किया गया है. वन एवं पर्यावरण विभाग और वाणिज्यकर विभाग द्वारा राज्यभर में कुल 88 चेकपोस्ट से निगरानी की जा जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें