राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की बैठक खत्म, जदयू ने रखी ये मांग

मंगलवार को चुनाव आयोग की तरफ से पटना में सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में विभिन्न दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए और चुनाव आयोग को अपने सुझाव दिये. चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सलाह सुनी और उसपर विचार करने का आश्वासन दिया.

By Ashish Jha | February 23, 2024 3:44 PM

पटना. लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम तीन दिवसीय बिहार दौरे पर है. मंगलवार को चुनाव आयोग की तरफ से पटना में सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में विभिन्न दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए और चुनाव आयोग को अपने सुझाव दिये. चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सलाह सुनी और उसपर विचार करने का आश्वासन दिया.

तीन चरणों में हो लोकसभा का चुनाव

चुनाव आयोग की बैठक में जदयू की तरफ से मुंगेर सांसद और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत अन्य नेता शामिल हुए. बैठक में जदयू की तरफ से ललन सिंह ने तीन चरण में लोकसभा का चुनाव कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सात चरण में चुनाव होने से राजनीतिक दलों के साथ-साथ पार्टियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Also Read: मिथिला, जननायक सहित मुजफ्फरपुर रूट की 30 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, कई रहेंगी रद्द

जदयू की ओर से दिये गये तीन सुझाव

जदयू के प्रतिनिधि ललन सिंह ने कहा कि जदयू की तरफ से चुनाव आयोग को मुख्य रूप से तीन सुझाव दिए गए हैं. बिहार में सात चरण में चुनाव होने से इलेक्शन लड़ने वाले उम्मीदवारों पर अधिक खर्च पड़ता है. लंबे समय तक उन्हें चुनाव प्रचार करना पड़ता है. उम्मीदवार के साथ-साथ नेताओं को भी चुनाव प्रचार में गर्मी के दिनों में काफी परेशानी होती है, इसलिए अधिकतम तीन फेज में चुनाव कराए जाएं.

राजद ने रखी बैलेट से मतदान कराने की मांग

वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर आगामी लोकसभा का चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल‌, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन एवं मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version