22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग ने विधान परिषद की 17 सीटों पर स्थगित किया चुनाव, 6 मई को पूरा हो रहा कार्यकाल

बिहार विधान परिषद की रिक्त होनेवाली 17 सीटों पर चुनाव निर्धारित समय पर नहीं होगा. रिक्त होनेवाली सीटों में नौ सीटें विधानसभा कोटे से हैं, जबकि चार शिक्षक और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने तत्काल प्रभाव से रिक्त होनेवाली इन सभी सीटों पर निर्वाचन का कार्यक्रम स्थगित करने का आदेश दिया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में चुनाव कराना मुमकिन नहीं है.

पटना : बिहार विधान परिषद की रिक्त होनेवाली 17 सीटों पर चुनाव निर्धारित समय पर नहीं होगा. रिक्त होनेवाली सीटों में नौ सीटें विधानसभा कोटे से हैं, जबकि चार शिक्षक और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने तत्काल प्रभाव से रिक्त होनेवाली इन सभी सीटों पर निर्वाचन का कार्यक्रम स्थगित करने का आदेश दिया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में चुनाव कराना मुमकिन नहीं है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए वर्तमान परिस्थिति में सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अधिसूचना जारी की है. विधान परिषद के होनेवाले मतदान के दिन लोगों की भीड़ को रोका नहीं जा सकता है. ऐसी स्थिति में चुनाव कराना संभव नहीं है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद ही चुनाव के कार्यक्रम पर विचार किया जायेगा. बिहार विधान परिषद की कुल 75 सीटों में से 17 सीटों पर निर्वाचित होनेवाले सदस्यों का कार्यकाल छह मई, 2020 में पूरा हो रहा है. विधान परिषद की रिक्त होनेवाली सीटों में से विधानसभा कोटे से नौ, जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटें शामिल हैं.

बिहार विधान परिषद की छह मई, 2020 में रिक्त होनेवाली सीटों में विधानसभा कोटे से निर्वाचित भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रसीद की सीटें भी शामिल हैं. इनके अलावा विधानसभा के माध्यम से निर्वाचित होनेवाले वैसे सदस्य, जिनका कार्यकाल मई, 2020 में पूरा हो रहा है, उसमें कृष्ण कुमार सिंह, संजय प्रकाश, राधा मोहन शर्मा, प्रशांत कुमार शाही (पीके शाही), सतीश कुमार, सोनेलाल मेहता और हीरा प्रसाद बिंद की सीट शामिल हैं.

स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की आठ सीटों पर निर्वाचन

विधान परिषद की आठ सीटों का कार्यकाल भी मई, 2020 में पूरा हो रहा है. इनमें चार निर्वाचन शिक्षक निर्वाचन और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्य शामिल हैं. स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से देवेश चंद्र ठाकुर, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से दिलीप कुमार चौधरी व कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डा एनके यादव की सीटें शामिल हैं. इसी तरह से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रो नवल किशोर यादव, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजय कुमार सिंह, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से केदार नाथ पांडेय और दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से मदन मोहन झा का कार्यकाल पूरा हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें