यादव महासभा की बैठक में सदस्यों का चुनाव, रितेश बने उपाध्यक्ष
Yadav Mahasabha: चयनित उम्मीदवार समाज के हितों की रक्षा करेंगे और उसके विकास के लिए काम करेंगे. इस अवसर पर प्रखंड के सभी यादव महासभा के सैकड़ों साथियों का सहयोग और समर्थन मिला.
Yadav Mahasabha: पटना. ठाकुरबारी प्रांगण डोभी में रविवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुलायम सिंह यादव ने की. यादव महासभा की इस बैठक में पूर्व विधायक यदुवेंदु यादव, संगठन के जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव, अखलेश यादव, कुमार विनोद आदि उपस्थिति थे. बैठक के दौरान संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड स्तर पर महासभा को क्रियान्वित करने के लिए सदस्यों को चुनाव किया गया.
महासभा के सदस्यों का हुआ चुनाव
बैठक के उपरांत जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि रविवार को हुई बैठक में सदस्यों का चुनाव किया गया. इस चुनाव में प्रखंड उपाध्यक्ष के पद पर रितेश कुमार का चयन हुआ, जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर संदीप कुमार, महासचिव के पद पर संजय कुमार और राजेश कुमार का चयन हुआ. मनोज यादव और सुनील कुमार को सचिवबनाया गया है. पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार और अभिषेक कुमार को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों का चयन समाज के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है.
समाज के हितों की रक्षा करेंगे पदाधिकारी
उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करने का अवसर मिलेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक विकास जैसे कामों को आगे बढ़ाया जायेगा. महासभा के सदस्य समाज के सदस्यों के बीच एकता और सामंजस्य को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. यह समाज के सदस्यों के बीच नई उमंग और उत्साह को बढ़ावा देगा और समाज के विकास के लिए नए अवसर प्रदान करेगा. चयनित उम्मीदवार समाज के हितों की रक्षा करेंगे और उसके विकास के लिए काम करेंगे. इस अवसर पर प्रखंड के सभी यादव महासभा के सैकड़ों साथियों का सहयोग और समर्थन मिला.
Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था