19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Election Results: कांग्रेस क्यों जीत नहीं पायी हरियाणा, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बता दिया कारण

Election Results: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाई है. इस बार हरियाणा में 48 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए बीजेपी फिर से सरकार बनाने वाली है. कांग्रेस पार्टी 37 सीटों पर सिमट गई.

Election Results: पटना. हरियाणा में भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार को लेकर देश भर में कारण तलाशा जा रहा है. इस चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले हैं. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की लहर दिख रही थी लेकिन रिजल्ट उस अनुसार नहीं आया. भाजपा के अपने दावे हैं और कांग्रेस के अपने बहाने हैं, लेकिन कांग्रेस से अपनी राजनीति शुरू करनेवाले केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है. उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की हार का सबसे सटीक कारण बता दिया है.

जाट के भरोसे रह गयी कांग्रेस

इस हार के पीछे का कारण बताते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. जीतन राम मांझी ने कहा, “जाट को बहुत बाहुबली लोग वहां समझते हैं. उनका वहां बहुमत था. इस आधार पर कांग्रेस वालों ने उन्हें ज्यादा से ज्यादा सीट देकर कोशिश की कि उन लोगों के बल पर हम चुनाव जीतेंगे. यह साबित करता है कि लोकतंत्र में बात सत्ता की नहीं बल्कि संख्या की है. जाटों के अलावा बाकी अनुसूचित जाति और आदिवासी समुदायों ने एनडीए को वोट दिया और भाजपा ने तीसरी बार चुनाव जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल की.”

Also Read: यूपी में भी बहुत सरल थी दुर्गापूजा की 250 साल पुरानी पद्धति, बिना वैदिक मंत्र के पूजा करने का था विधान

पीएम नरेंद्र मोदी को मांझी ने दिया जीत का श्रेय

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. वे संसार के नेताओं से आंख से आंख मिलाकर बात करने वाले नेता हैं. देश की जनता चाहती है कि वो ऐसे नेता को भूले नहीं. हरियाणा की जीत का अगर विश्लेषण करें तो वहां सबसे बलवान जाति जाट है. कांग्रेस ने जाट की राजनीति की जिसके फलस्वरूप हमारी पिछड़ी जातियों ने एक होकर पीएम मोदी पर विश्वास जताया. इससे यह बात भी गलत साबित होती है कि पीएम मोदी और बीजेपी पिछड़ी जातियों एवं आरक्षण विरोधी है. हम सबको बधाई देते हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें