12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : मगध महिला कॉलेज में कैंपेनिंग समाप्त, 24 को होगा चुनाव

21 उम्मीदवारों ने गुरुवार को अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने के लिए छात्राओं के बीच आखिरी कैंपेनिंग की.

संवाददाता, पटना

मगध महिला कॉलेज में स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी की ओर से आयोजित कैबिनेट चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. 21 उम्मीदवारों ने गुरुवार को अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करने के लिए छात्राओं के बीच आखिरी कैंपेनिंग की. इस दौरान उन्होंने अपनी समर्थक छात्राओं के साथ नारे लगाये और छात्राओं को वोट करने की अपील करते हुए अपने एजेंडा के बारे में बताया. उन्होंने कक्षाओं में टीचर्स की अनुमति लेकर अपनी बात छात्राओं के समक्ष रखी. शाम चार बजे के बाद कैपेनिंग समाप्त हो गयी. वहीं सोशल मीडिया पर पोस्टर और मीम के जरिये रात 12 बजे तक छात्राओं ने कैंपेनिंग की. 23 को रेस्ट है, यानी इस दिन कोई भी प्रसार-प्रचार नहीं किया जायेगा. 24 को चुनाव होगा. इसमें तीनों इयर की छात्राएं भाग लेंगी. चुनाव का समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक होगा. इसी दिन रिजल्ट की घोषणा भी कर दी जायेगी. कुछ पदों पर पहले से ही छात्राएं निर्विरोध चुनी जा चुकी हैं. उनके नामों की घोषणा भी इसी दिन की जायेगी. वोट करने आने वाली छात्राओं को इस दिन 4 अटेंडेंस मिलेंगे.

ये छात्राएं हैं उम्मीदवार

पद- नाम- विभाग

जनरल सेक्रेटरी- रितम्भरा रॉय- बीए

जनरल सेक्रेटरी- शगुन श्रीजल-बीए

असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी- कुमारी जानवी- बीकॉम

असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी-सोनल प्रिया- बीए

असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी- मुस्कान श्रीवास्तव- बीएसडब्ल्यू

ट्रेजरर- प्रिया सिन्हा- बीबीए

ट्रेजरर- खुशी कुमारी-बीए

कल्चरल सेक्रेटरी- आस्था- बीबीए

कल्चरल सेक्रेटरी-ज्योति किरण- बीए

असिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरी- अनुभी प्रसाद- बीए

असिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरी- सुनिधि सुमन-बीए

सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी- शिवानी सिंह- बीए

सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी- हिया वैभवी- बीए

असिस्टेंट सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी- मान्या सिंह- बीकॉम

असिस्टेंट सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी- स्वाति- बीए

असिस्टेंट सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी- हिबा फातिमा अंसारी- बीएससी

कॉमनरूम सेक्रेटरी- अमीषा कुमारी- बीए

कॉमनरूम सेक्रेटरी-जयश्री शर्मा- बीए

असिस्टेंट कॉमनरूम सेक्रेटरी- विशाखा कुमारी-बीए

असिस्टेंट कॉमनरूम सेक्रेटरी- सुमेधा- बीएससी

असिस्टेंट कॉमनरूम सेक्रेटरी- खुशी रानी- बीकॉम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें