26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना में ईंट-पत्थर से कूच कर बिजली मिस्त्री की हत्या, घर से थोड़ी दूर झाड़ी में मिला शव

खून से लथपथ शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. युवक की हत्या पर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इसी बीच हत्या से आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के साबरचक हाता मुहल्ले में रहने वाले पप्पू कुमार के 19 वर्षीय बेटे विकास उर्फ मल्लू की हत्या मुहल्ले में ही बदमाशों ने ईंट पत्थर से कूच कर दी. शनिवार सुबह घर से थोड़ी दूरी पर झाड़ियों से युवक का शव बरामद किया गया. खून से लथपथ शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. युवक की हत्या पर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इसी बीच हत्या से आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने मालसलामी रेल लाइन के सटे हत्या के आरोपित की झोंपड़ी में आग लगा दी. झोंपड़ी में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. हालांकि पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया और आरोपित की तलाश में छापेमारी की बात कही.

बिजली मिस्त्री का काम करता था युवक

युवक के पिता पप्पू प्रसाद व भाई राजा कुमार ने बताया कि विकास बिजली मिस्त्री का काम करता था. शुक्रवार को वह घर से काम करने के लिए निकला था. इसके बाद से लापता था. परिजन ने अपने स्तर से खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका. इसी बीच शनिवार की सुबह साबरचक हाता झाड़ियों में एक युवक के शव होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे पिता व परिजनों देखा कि बेटा विकास का शव पड़ा है. ईंट पत्थर से बेरहमी से कुचल कर हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में लाकर फेंक दिया गया था. शव मिलते ही मुहल्ले में कोहराम मच गया. परिजनों का आरोप है दोस्त ने शराब पिलाने के लिए ईंट पत्थर से कूच विकास की हत्या कर दी.

हत्या पर फूटा गुस्सा, आरोपित की झोंपड़ी फूंकी

विकास की हत्या से मुहल्ले व परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. हत्या मामले में मालसलामी रेलवे लाइन के समीप झोंपड़ी बना कर रहने वाले कल्लू सहनी की झोंपड़ी पर दर्जनों की संख्या में लोग पहुंच गये और आग लगा दी. आगलगी की घटना में झोपड़ी में रखे ठेला, बर्तन, छोटा गैस सिलेंडर और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गये. परिजनों व स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास की ईंट पत्थर से कुचल कर हत्या का वीडियो दिखाया गया है. इसमें जो चेहरा दिख रहा है, वह कल्लू साहनी का है. इसके बाद लोग उसकी झोंपड़ी पर धाबा बोल दिया.

वह घटना के बाद से फरार था. स्थानीय बस्ती के लोगों ने बताया कि कल्लू की पत्नी को बच्चा हुआ है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या मामले में परिजनों की ओर से अभी आवेदन नहीं दिया गया है. मामले में छानबीन की जा रही है. जिस पर हत्या करने का आरोप लगा है. शराब मामले में कल्लू जेल गया था. हाल ही में छूट कर आया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें