Smart Meter: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर राजनीतिक पार्टियां आंदोलन कर रही हैं. उपभोक्ताओं के बीच भी इसे लेकर मन में कई सवाल हैं. इसी बीच बिजली कंपनी ने स्मार्ट प्री पेड बिजली मीटर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का फैसला किया है. जिसके तहत अब अगर आपके स्मार्ट मीटर का बैलेंस अगर खत्म भी हो जाता है, तो बिजली नहीं कटेगी. स्मार्ट मीटर के उपभोक्ता पैसा खत्म होने के सातवें दिन तक बिजली का उपभोग कर सकेंगे.
फिलहाल तीन दिनों का मिलता है ग्रेस पीरियड
अभी अगर स्मार्ट मीटर का रिचार्ज खत्म हो जाता है तो तीन दिनों तक बिजली गुल नहीं होती है. लेकिन अब उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए बिजली विभाग ने इसे साथ दिन करने का फैसला लिया है. सात दिनों तक बिजली गुल नहीं होने की सुविधा उपभोक्ताओं को इसी महीने से मिल सकती है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर हो रहे आंदोलन के बीच बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को यह सुविधा दी है.
सॉफ्टवेयर अपडेट करने का काम शुरू
कंपनी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार स्मार्ट प्रीपेड मीटर का पैसा खत्म होने के बाद भी सात दिनों तक बिजली की सुविधा बहाल बनाये रखने के लिए कंपनी ने अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करना शुरू कर दिया है. सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद इसका ट्रायल किया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में अधिकतम एक महीने का समय लग सकता है.
इसे भी पढ़ें: PM MODI ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, PM Kisan की 18वीं किस्त जारी, 23 हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत
इसी महीने से मिलने लगेगी सुविधा
बिजली कंपनी की कोशिश है कि इसी महीने से उपभोक्ताओं को यह सुविधा मिलने लगे. कंपनी का मानना है कि सात दिनों का ग्रेस पीरियड मिलने पर उपभोक्ताओं के बीच अफरा तफरी की स्थिति नहीं रहेगी. लोग आराम से अपने घर के बिजली मीटर को रिचार्ज करा सकेंगे.
इस वीडियो को भी देखें: बिहार की राजनीति में चूहे की एंट्री, जीतन राम मांझी ने तेज प्रताप यादव को लिया निशाने पर