सूबे में बिजली की खपत बढ़ी, हर साल जुड़ेंगे सात लाख उपभोक्ता

मार्च 2028 तक बिहार में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 2.25 करोड़ को पार कर जायेगी. अगले तीन वर्षों में प्रति वर्ष करीब सात लाख की दर से 22 लाख नये उपभोक्ता जुड़ेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 12:41 AM

संवाददाता, पटना मार्च 2028 तक बिहार में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 2.25 करोड़ को पार कर जायेगी. अगले तीन वर्षों में प्रति वर्ष करीब सात लाख की दर से 22 लाख नये उपभोक्ता जुड़ेंगे. इसके साथ ही बिजली की खपत भी 5273 मिलियन यूनिट (एमयू) बढ़ जायेगी. मार्च 2024 तक बिहार में बिजली की वार्षिक खपत 37189 एमयू थी, जो मार्च 2028 तक बढ़ कर 42462 एमयू होने का अनुमान रखा गया है. साउथ बिहार की तुलना में नॉर्थ बिहार के उपभोक्ता अधिक बढ़ेंगे : बिजली कंपनियों द्वारा बिहार विद्युत विनियामक आयोग को सौंपे गये प्रस्ताव के मुताबिक साउथ बिहार की तुलना में नॉर्थ बिहार में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने की रफ्तार अधिक होगी. मार्च 2025 तक सूबे में साउथ बिहार के करीब 80 लाख और नॉर्थ बिहार के करीब 1.34 करोड़ सहित लगभग 2.14 करोड़ उपभोक्ता होंगे. अगले तीन वर्षों तक नॉर्थ बिहार में जहां हर साल तीन से चार लाख उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ेगी, वहीं साउथ बिहार में दो से तीन लाख उपभोक्ता ही हर साल बढ़ेंगे. कंपनियों द्वारा दिये गये आय-व्यय ब्योरे में बताया गया है कि बिजली की मांग व लागत बढ़ने से इस पर होने वाले खर्च में भी हर साल बढ़ोतरी होगी. नॉर्थ बिहार ने 2023-24 में बिजली खरीद पर 8981.20 करोड़ रुपये का खर्च किया था, जो 2024-25 में 9893.65 करोड़ रुपये, 2025-26 में 10289 करोड़, 2026-27 में 11798 करोड़ और 2027-28 में करीब 13804 करोड़ रुपये तक हो जाने का अनुमान है. इसी तरह, साउथ बिहार ने 2023-24 में बिजली खरीद पर 12288 करोड़ रुपये खर्च किया था. अगले तीन वर्षों 2025-26 से 2027-28 तक कंपनी हर साल क्रमश: 12078.64 करोड़ रुपये, 13849.82 करोड़ रुपये और 16204.35 करोड़ रुपये खर्च करने का अनुमान रखा है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी वित्तीय वर्षउपभोक्ता संख्याबिजली खपत 2023-24750288520822.21 2024-25772544919281.54 2025-26795819720253.51 2026-27820173622173.40 2027-28845671524413.22 नोट : िबजली खतप मिलियन यूनिट में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी वित्तीय वर्षउपभोक्ता संख्याबिजली खपत 2023-241269419117510.38 2024-251302756716009.22 2025-261337363116240.19 2026-271373321017114.37 2027-281410702618049.18 नोट : िबजली खतप मिलियन यूनिट में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version