गर्दनीबाग अस्पताल : पांच घंटे कटी बिजली, मोबाइल जला कर इलाज
गर्दनीबाग अस्पताल में सोमवार की सुबह 11.30 से दोपहर 3.30 बजे तक बिजली कटी रही. इसकी वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों काे गर्मी में काफी परेशानी हुई.
पटना . गर्दनीबाग अस्पताल में सोमवार की सुबह 11.30 से दोपहर 3.30 बजे तक बिजली कटी रही. इसकी वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों काे गर्मी में काफी परेशानी हुई. बिजली के अभाव में कई कमरों में अंधेरा छा गया. इससे डॉक्टरों व नर्सों को मरीजों के उपचार के लिए मोबाइल टाॅर्च के सहारे इलाज करना पड़ा. करीब 11 बजे अस्पताल के आसपास के इलाकों में तकनीकी कारणों से बिजली काट दी गयी. इससे गर्दनीबाग इलाके में बिजली गुल हो गयी. बिजली कटते ही अस्पताल में भर्ती महिलाओं को उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा. आलम यह था कि गर्मी से परेशान मरीज, कर्मचारियों व उपाधीक्षक को हाथ के पंखे से काम चलाना पड़ रहा था.
अबतक नहीं बहाल हो सकी जनरेटर की सुविधा : गर्दनीबाग अस्पताल में जनरेटर की सुविधा अब तक बहाल नहीं हो सकी. कई बार अस्पताल की तरफ से पत्राचार भी किया गया हैं. जानकारी के अनुसार अस्पताल में जनरेटर की सुविधा बहाल करने के लिए सिविल सर्जन ऑफिस से आदेश पास हो गया हैं. लेकिन अस्पताल में कमेटी का गठन न होने से जनरेटर की सुविधा बहाल नहीं हो सकी है. अस्पताल की उपाधीक्षक प्रतीमा कुमारी ने बताया कि बगल की बिल्डिंग में आग लग गयी थी. इससे बिजली घंटों कटी रही. जनरेटर लगाने के लिए अब तक कमेटी का गठन नहीं किया गया हैं. इसके अलावा पुराने जनरेटर सेट को भी अब तक नहीं हटाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है