23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमोट से बिजली मीटर में छेड़छाड़, 34.54 लाख जुर्माना

बिजली कंपनी के इंजीनियरों ने रिमोट से मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी किये जाने का बड़ा मामला पकड़ा है

संवाददाता, पटना

बिजली कंपनी के इंजीनियरों ने रिमोट से मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी किये जाने का बड़ा मामला पकड़ा है. मंगलवार को नौबतपुर के पिपलावां स्थित अंडा कार्टन निर्माता कंपनी के बिजली कनेक्शन की जांच में पाया गया कि उपभोक्ता ने रिमोट कंट्रोल सिस्टम का उपयोग करके एलटीसीटी (लो टेंशन करेंट ट्रांसफार्मर मीटर) मीटर से छेड़छाड़ कर वास्तविक खपत ही दबा दी और अनधिकृत बिजली का लाभ उठाया. पटना ग्रामीण के विद्युत अधीक्षण अभियंता शंकर चौधरी ने बताया कि उपभोक्ता के खिलाफ एफआइआर दर्ज करते हुए करीब 34.54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. मालूम हो कि एलटीसीटी मीटरों का उपयोग 26 किलोवाट से 99 किलोवाट तक के भार की बिजली खपत को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है.

दरअसल कार्यपालक अभियंता आनंद सुमन के नेतृत्व में बिजली इंजीनियरों की टीम ने पिपलावां स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की. इस दौरान पाया गया कि परिसर स्थित एलटीसीटी मीटर के सभी सीलों को तोड़ कर इनकी जगह टैंपर्ड सील को लगाकर मीटर के साथ छेड़छाड़ की गयी है. उनके द्वारा मीटर के टर्मिनल के तारों को बाइपास कर अन्य तारों के माध्यम से एक बाहरी मशीन से जोड़ कर मीटर की वास्तविक बिजली खपत को नियंत्रित किया जा रहा था. जांच में परिसर का कुल लोड 64.861 किलोवाट पाया गया, जिसके आधार पर 34 लाख 53 हजार 908 रुपये की बिजली क्षति का आकलन किया गया. छापेमारी टीम में सहायक अभियंता अभय कुमार और वीरेंद्र सिंह, जूनियर इंजीनियर रौशन कुमार, धर्मेश दीपक एवं तकनीशियन नीतीश कुमार व मुन्ना कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें