पटना : 90 फीट बाइपास, हनुमान नगर, रामलखन पथ, विग्रहपुर, इंदिरा नगर, अशोक नगर, पोस्टल पार्क, चांदमारी रोड समेत कंकड़बाग के एक बड़े क्षेत्र में मंगलवार को भी बिजली दिन भर आती जाती रही और लोग परेशान रहे. 90 फीट बाइपास के आसपास के मुहल्लों में सोमवार को पूरे रात परेशान करने के बाद मंगलवार की सुबह नौ बजे तक बिजली गुल रही. पोस्टल पार्क में सुबह नौ से 10 बजे तक बिजली गुल रही जबकि चांदमारी रोड में भी सुबह में यह आती जाती रही. हनुमान नगर में दोपहर 11 से 12 बजे तक बिजली गुल रही. फिर एक से दो बजे तक और शाम में सात से 8.30 बजे तक लाइन कटी रही.
नाला उड़ाही के कारण सेतु फीडर की बिजली बाधित होने से सुबह नौ से शाम चार बजे तक अगमकुआं, शीतला मंदिर रोड, छोटी पहाड़ी व महारानी कॉलोनी की बिजली गुल बंद रही. खेमनीचक के कर्णपूरा व कछवारा फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहने के कारण दोपहर 12 से शाम 4.30 बजे तक कछवारा, रामधनीपुर, नयाचक व मानपुर बैरिया की बिजली गुल रही. उत्तरी शास्त्री नगर, सीडीए कॉलोनी और एजी कॉलोनी में शाम सात से रात 10 बजे तक यह रह रह कर आती जाती रही. भीषण गर्मी की दोपहर बिना पंखे के काटना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था. लंबे समय तक बिजली गुल होने के कारण लोगों को मोबाइल चार्ज करने में भी परेशानी हुई. पानी की बोरिंग बंद होने के कारण कई मुहल्लों में लोगों को पानी की कमी का सामना भी करना पड़ा.