Good News: बिहार में वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिजली की दरें नहीं बढ़ेंगी बिजली कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को सौंपे गए प्रस्ताव में पहली बार बिजली दर नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. इसके साथ ही बिजली दरों को लेकर स्लैब सिस्टम को खत्म करने का भी प्रस्ताव दिया गया है. मतलब उपभोक्ता चाहे जितनी भी बिजली खपत करें, उन्हें एक ही बिजली दर चुकानी होगी. हालांकि बिजली कंपनी के इस प्रस्ताव पर जन सुनवाई के बाद आयोग मार्च 2025 में अंतिम फैसला लेगा. नई बिजली दर एक अप्रैल 2025 से लागू होगी.
ग्रामीण और शहरी इलाके को लेकर अलग-अलग स्लैब
वर्तमान में बिजली कंपनी दो स्लैब के आधार पर लोगों से बिजली बिल की वसूली कर रही है. ग्रामीण इलाकों में एक से 50 यूनिट का पहला स्लैब तो 50 यूनिट से अधिक का दूसरा स्लैब है. वहीं, शहरी इलाकों में एक से 100 यूनिट का पहला स्लैब तो 100 यूनिट से अधिक का दूसरा स्लैब है. चूंकि राज्य में तेजी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग रहे हैं. 54 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुके हैं. ऐसे में अलग-अलग स्लैब होने का कोई अर्थ नहीं रह जाता है. इसको देखते हुए ही कंपनी ने गहन समीक्षा के बाद स्लैब खत्म करने का निर्णय लिया है.
एक स्लैब से उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
बिजली कंपनी के प्रस्ताव के मुताबिक एक स्लैब होने से उपभोक्ताओं को लाभ होगा. मसलन ग्रामीण इलाकों के घरेलू उपभोक्ताओं को एक से 50 यूनिट के बीच बिजली खपत करने पर 2.45 रुपये प्रति यूनिट तो इससे अधिक खपत करने पर 2.85 रुपए प्रति यूनिट के अनुसार बिजली बिल देना पड़ रहा है.
वहीं शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को एक से 100 यूनिट के बीच खपत होने पर 4.12 रुपये प्रति यूनिट तो 100 यूनिट से अधिक खपत होने पर 5.52 रुपये प्रति यूनिट देना पड़ रहा है. एक समान बिजली दर में लोगों से कम बिजली दर ली जायेगी. उपभोक्ताओं को बिजली खपत में कम पैसे देने पड़ेंगे.
स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने का प्रस्ताव
कंपनी की ओर से पिछले वर्षों में हमेशा बिजली दर में कुछ न कुछ वृद्धि का प्रस्ताव दिया जाता रहा है. कंपनी के इतिहास में पहली बार बिजली दर में कोई वृद्धि नहीं करने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि आयोग चाहे तो इस प्रस्ताव में भी बिजली दर में और कमी कर सकता है.
स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने पोस्टपेड वाले मीटर की तुलना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली देने का प्रस्ताव किया है. स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को पूर्व की तरह अन्य सुविधाएं मिलती रहेंगी. एडवांस जमा करने पर बैंक से अधिक सूद मिलती रहेगी.
Also Read : Begusarai News : जिले में आज से बजेगी शहनाई, बाजार में बढ़ी रौनक
Also Read: Chhapra News : अंडर -17 बालक वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता में एकलव्य विजेता और सारण बना उपविजेता